जोधपुर: 10 माह के अंतराल के बाद जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में शुक्रवार को लीजेंड्स क्रिकेट लीग के नए सीजन की शुरुआत होगी. इसमें 6 टीमों में कई नामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमने-सामने होंगे. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक व ओपनर शिखर धवन से लेकर हाशिम आमला जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रह हैं. इसके लिए खिलाड़ियों का जोधपुर पहुंचना शुरू हो गया है.
जोधपुर पहुंचे खिलाड़ी: गुरुवार को क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रोस टेलर, जेसी राइडर, फिडेल एडवर्ड्स, स्टुअर्ट बिन्नी, रॉबिन उथप्पा, जॉर्ज वर्कर, इसुरू उड़ाना, सचिन राणा, लेंडल सिमोंस, डेवोन स्मिथ सहित कई खिलाड़ी जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से सभी क्रिकेटर होटल के लिए रवाना हुए. बुधवार को जोधपुर आए यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, मुनाफ पटेल, प्रवीण तांबे, धवन कुलकर्णी, केविन कूपर, प्रवीण कुमार ने मैदान पर पसीना बहाया. लीग से जुड़े आयोजक जोधपुर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्य भी स्टेडियम में व्यस्थाओं में लगे हैं.
20 से 26 सितंबर तक होगी लीग: लीजेंड्स लीग में आज यानी 20 सितंबर को मणिपाल टाइगर और कोणार्क सूर्यास के बीच में शाम 7 बजे पहला मैच होगा. 21 सितंबर को इंडिया कैपिटल और टोयम हैदराबाद, 22 सितंबर को टोयम हैदराबाद व गुजरात ग्रेट्स, 23 सितंबर को साउदर्न सुपरस्टार्स व गुजरात ग्रेट्स, 25 सितंबर को साउदर्न सुपरस्टार्स व इंडिया कैपिटल्स व 26 सितंबर को साउदर्न सुपरस्टार व गुजरात ग्रेट्स के बीच मैच होगा.