ETV Bharat / state

लीजेंड्स लीग के लिए बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में तैयारियां, 20 सितंबर से होगा शुरू - Legends League 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 8:19 PM IST

20 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट शुरु होगा. इसके लिए बुधवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का दौरा किया. इसी स्टेडियम से ही लीग का शुभारंभ होगा.

LEGENDS LEAGUE 2024
बरकतुल्लाह खां स्टेडियम जोधपुर (ETV bharat JODHPUR)
बरकतुल्लाह खां स्टेडियम जोधपुर (ETV bharat JODHPUR)

जोधपुर. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर से जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में रंगारंग समारोह के साथ शुरू होगा. इसमें 6 टीमों में कई नामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमने-सामने होंगे. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक व ओपनर शिखर धवन से लेकर हाशिम आमला जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेंगे. धवन ने कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया था, जबकि कार्तिक ने भी गत जून महीने में रिटायरमेंट लेने के बाद लीजेंड्स लीग ज्वॉइन करने का निर्णय किया.

जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वरुण धानधियां ने बताया कि प्रदेश सरकार खेलों इंडिया तहत प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है. इस कड़ी में जोधपुर में 20 सितंबर से लीजेंड्स क्रिकेट लीग होने जा रहा है. यहां 6 मैच होंगे. इसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने आज स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि सितंबर 2022 में भी एलएलसी के मैच जोधपुर में हुए थे.

इसे भी पढ़ें : मेडल जीतने पर CM भजनलाल और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने अवनी-मोना को दी बधाई - Paris Paralympics 2024

एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने किया दौरा : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा, धर्मपाल सिंह शेखावत सहित अन्य ने आज बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का दौरा किया और वहां पर व्यवस्था को जायजा लिया. शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में इंडिया कैपिटल, गुजरात टीम, कोणार्क सूर्याज उड़ीसा, मणिपाल टाइगर्स, साउथर्न सुपरस्टार और हैदराबाद टीमें भाग ले रही है, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर्स भाग ले रहे हैं. लीजेंड्स आयोजन से जुड़े महेश कुमार ने बताया कि हमारा पहले जोधपुर में अनुभव अच्छा रहा है, इसलिए वापस जोधपुर में मैच करवा रहे हैं.

बरकतुल्लाह खां स्टेडियम जोधपुर (ETV bharat JODHPUR)

जोधपुर. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर से जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में रंगारंग समारोह के साथ शुरू होगा. इसमें 6 टीमों में कई नामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमने-सामने होंगे. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक व ओपनर शिखर धवन से लेकर हाशिम आमला जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेंगे. धवन ने कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया था, जबकि कार्तिक ने भी गत जून महीने में रिटायरमेंट लेने के बाद लीजेंड्स लीग ज्वॉइन करने का निर्णय किया.

जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वरुण धानधियां ने बताया कि प्रदेश सरकार खेलों इंडिया तहत प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है. इस कड़ी में जोधपुर में 20 सितंबर से लीजेंड्स क्रिकेट लीग होने जा रहा है. यहां 6 मैच होंगे. इसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने आज स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि सितंबर 2022 में भी एलएलसी के मैच जोधपुर में हुए थे.

इसे भी पढ़ें : मेडल जीतने पर CM भजनलाल और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने अवनी-मोना को दी बधाई - Paris Paralympics 2024

एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने किया दौरा : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा, धर्मपाल सिंह शेखावत सहित अन्य ने आज बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का दौरा किया और वहां पर व्यवस्था को जायजा लिया. शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में इंडिया कैपिटल, गुजरात टीम, कोणार्क सूर्याज उड़ीसा, मणिपाल टाइगर्स, साउथर्न सुपरस्टार और हैदराबाद टीमें भाग ले रही है, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर्स भाग ले रहे हैं. लीजेंड्स आयोजन से जुड़े महेश कुमार ने बताया कि हमारा पहले जोधपुर में अनुभव अच्छा रहा है, इसलिए वापस जोधपुर में मैच करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.