नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन वापसी के बाद चुनावी मैदान में बचे प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट छात्रसंघ चुनाव समिति द्वारा जारी कर दी गई है. शनिवार को घोषित अंतिम सूची के अनुसार चार पदों के लिए कुल 19 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. अध्यक्ष के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए चार, सचिव के लिए चार और संयुक्त सचिव के लिए तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइसा, एसफआई, डीएसएफ और एआईएसएफ ने गठबंधन के तहत संयुक्त पैनल घोषित किया है.
इसमें बापसा ने चारों पदों पर, एनएसयूआई ने अध्यक्ष व सचिव व सीआरजेडी ने अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी उतारा है. शेष प्रत्याशी निर्दलीय और अन्य दलों के हैं. वहीं, 42 काउंसलर के पदों के लिए 111 उम्मीदवार मैदान में हैं. इससे पहले एबीवीपी ने सेंट्रल पैनल और काउंसलर के पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे. जेएनयूएसयू की पूर्व अध्यक्ष और एसएफआई दिल्ली की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि शिक्षा महंगी हो रही है. जेएनयू में जगह कम पड़ रही है और छात्राें की संख्या बढ़ रही है. इंजीनियरिंग विभाग की कक्षाएं तीन स्थानों पर लग रही हैं. उनके लिए पर्याप्त स्थान नहीं है और फीस भी बहुत अधिक है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की खामियों को छिपाया जा रहा है. वहीं महिला सुरक्षा को लेकर जेएनयू में व्यापक इंतजाम करने की जरूरत है. इन सभी मुद्दों लेकर हमारा पैनल छात्राें के बीच जाएगा. गौरतलब है कि जेएनयूसएयू चुनाव के लिए 22 मार्च को मतदान किया जाएगा. 24 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव में 7,751 छात्र मतदान करेंगे. वोट बैलेट पेपर से डाले जाएंगे. आइए डालते हैं लेफ्ट पैनल के प्रत्याशियों पर एक नजर..
- अध्यक्ष
धनंजय- ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा)
आर्ट्स और एस्थेटिक्स में पीएचडी छात्र, गया, बिहार के रहने वाले हैं.
जुनैद रजा- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई)
पर्शियन स्टडीज के शोध छात्र हैं. गोपालगंज, बिहार के रहने वाले हैं.
बिश्वजीत मिंजी-बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बापसा).
सीएसआरडी में पीएचडी छात्र हैं. बंगाल के रहने वाले हैं.
अन्य प्रत्याशी- अभिजीत कुमार, अफरोज आलम (सीआरजेडी), आराधना यादव और सार्थक नायक
- उपाध्यक्ष
अविजीत घोष- स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई)
सीएसआरडी में पीएचडी छात्र हैं. सिलीगुड़ी, बंगाल के रहने वाले हैं.
मोहम्मद अनस- सीआइटीडी केंद्र में शोधार्थी हैं. तमिलनाड़ु के रहने वाले हैं.
अंकुर राय-निर्दलीय
- सचिव
स्वाति सिंह- डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन (डीएसएफ)
रशियन स्टडी सेंटर में पीएचडी की छात्रा हैं. भागलपुर, बिहार की रहने वाली हैं.
प्रियांशी आर्य- निर्दलीय
दर्शनशास्त्र में पीएचडी की छात्रा हैं. हल्द्वानी, उत्तराखंड की रहने वाली हैं.
फरीन जैदी- निर्दलीय
बायोटेक्नोलाजी में पीएचडी की छात्रा हैं. जयपुर, राजस्थान की रहने वाली हैं.
- संयुक्त सचिव
मोहम्मद साजिद- ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ)
पर्शियन स्टडी सेंटर में शोध छात्र हैं. मऊ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
रूपक कुमार सिंह-निर्दलीय
सामाजिक बहिष्कार विषय पर पीएचडी कर रहे हैं. जहानाबाद, बिहार के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-जानिए, किन-किन राज्यों के हैं जेएनयूएसयू चुनाव के लिए घोषित अभाविप प्रत्याशी
यह भी पढ़ें-जेएनयू छात्र संघ चुनाव में चुनाव आचार संहिता के ये हैं नियम, उल्लंघन करने पर निरस्त होता है नामांकन