सिवनी : जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को शासकीय माध्यमिक शाला बिहिरिया स्कूल में मध्यान्ह भोजन के तहत खाना दिया गया, जहां पंकज जंघेला नाम के छात्र ने खाना खाया. जब थोड़ा सा भोजन थाली में बचा था तब उसकी थाली में एक जोंक मिली, जिसके बाद छात्र की तबीयत बिगड़ गई
15 दिन से अस्पताल में भर्ती छात्र
जानकारी मिलने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे और छात्र को उपचार के लिए बंडोल ले गए और निजी क्लिनिक में उसका उपचार कराया गया. 15 दिन बाद भी जब उसे आराम नहीं लगा तो परिजन गुरुवार 24 जुलाई की शाम उसे जिला चिकित्सालय ले आए और शुक्रवार दोपहर को अधिकारियों से इसकी शिकायत की.
देखने नहीं पहुंचे शिक्षक
बीमार छात्र के पिता पप्पू जंघेला ने बताता की मिड डे मील के खाने में जोंक निकलने के बाद बच्चे का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में कराते रहे. आराम न लगने के बाद बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिक्षकों को कई बार कहा गया कि आकर बच्चे की हालत देखें लेकिन कोई नहीं आया. वहीं शुक्रवार को शिकायत के बाद प्रधान पाठक अस्पताल आए. स्कूल प्रबंधन पर पीड़ित के पिता ने लापरवाही का आरोप भी लगाया है.
जानकारी मिलते ही बीआरसीसी पहुंचे अस्पताल
आज जब बीआरसीसी कपिल बघेल को जानकारी मिली कि छात्र पंकज जंघेला जिला अस्पताल में भर्ती है, तो वो अस्पताल पहुंचे और बच्चे से हाल जाना. साथ ही डॉक्टरों से बात करके स्थिति के बारे में पूछा. बीआरसीसी कपिल बघेल ने बताया कि 10 जुलाई को उन्हें सूचना मिली थी कि मध्यान्ह भोजन में कुछ गड़बड़ी हुई है, जिसके बाद उन्होंने जनशिक्षक को मौके पर भेजा और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की. उन्होंने यह भी बताया कि बच्चा अभी स्वस्थ नहीं हुआ है.