ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त, बिना पूर्व अनुमति के नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय - Employees Leave Canceled - EMPLOYEES LEAVE CANCELED

Government Employees Leave Canceled, भीषण गर्मी के बीच पानी की निर्बाध आपूर्ति करने और पेयजल के प्रभावी प्रबंधन के लिए सभी फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है.

Extreme heat wreaks havoc
कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 8:33 AM IST

जयपुर. राज्य में पड़ती भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की निर्बाध आपूर्ति करने और पेयजल के प्रभावी प्रबंधन के लिए सभी फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वे बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे. यदि कोई अधिकारी या फिर कर्मचारी 3 दिन से अधिक छुट्टी पर है तो उसकी छुट्टियां निरस्त कर दिए जाएंगे. यह निर्देश जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने मंगलवार को दिए.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव समित शर्मा ने निर्देश दिए कि जिले के अधिकारियों और कार्मिकों को आगामी आदेशों तक ग्रीष्मकाल में अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाएंगे, लेकिन अति आवश्यक होने पर जिले का अधीक्षण अभियंता अधिकतम तीन दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे. जिसकी सूचना मुख्यालय को देनी होगी. अपरिहार्य परिस्थितियों में अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता का अवकाश शासन सचिव स्तर से स्वीकृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, राज्यवासियों को तपिश से बचाने के लिए सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान - Master Plan Ready

शासन सचिव समित शर्मा ने बताया कि पीक लोड की स्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर डेडिकेटेड फीडर व पंप हाउस की विद्युत आपूर्ति लाइनों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखेंगे, जिससे विद्युत ट्रिपिंग, फाल्ट आदि के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित नहीं हो सके. जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के दौरान डायरेक्ट बूस्टर लगाने के कारण अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्धता में समस्या आ रही है, उन क्षेत्रों में विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन के सहयोग से पेयजल आपूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद करवाए जाने के विकल्प अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें.

समित शर्मा ने बताया कि गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0141-2222585 है. इसी प्रकार जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कार्यशील रहेंगे. विभाग ने प्रत्येक जिले के लिए समस्या समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर भी विभागीय वेबसाइट पर जारी किए हैं, जिससे शिकायतकर्ता अपनी शिकायत, नाम, पता, लोकेशन और मोबाइल नंबर उस पर भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में अभी और सितम ढाएगी गर्मी, आज से तीव्र हीट वेव का अलर्ट - Heat Wave In Rajasthan

राज्य स्तर और जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए उनकी नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी.आमजन को राहत पहुंचाने के लिए इन कंट्रोल रूम नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा और इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का जल्द और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा.

जयपुर. राज्य में पड़ती भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की निर्बाध आपूर्ति करने और पेयजल के प्रभावी प्रबंधन के लिए सभी फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वे बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे. यदि कोई अधिकारी या फिर कर्मचारी 3 दिन से अधिक छुट्टी पर है तो उसकी छुट्टियां निरस्त कर दिए जाएंगे. यह निर्देश जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने मंगलवार को दिए.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव समित शर्मा ने निर्देश दिए कि जिले के अधिकारियों और कार्मिकों को आगामी आदेशों तक ग्रीष्मकाल में अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाएंगे, लेकिन अति आवश्यक होने पर जिले का अधीक्षण अभियंता अधिकतम तीन दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे. जिसकी सूचना मुख्यालय को देनी होगी. अपरिहार्य परिस्थितियों में अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता का अवकाश शासन सचिव स्तर से स्वीकृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, राज्यवासियों को तपिश से बचाने के लिए सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान - Master Plan Ready

शासन सचिव समित शर्मा ने बताया कि पीक लोड की स्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर डेडिकेटेड फीडर व पंप हाउस की विद्युत आपूर्ति लाइनों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखेंगे, जिससे विद्युत ट्रिपिंग, फाल्ट आदि के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित नहीं हो सके. जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के दौरान डायरेक्ट बूस्टर लगाने के कारण अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्धता में समस्या आ रही है, उन क्षेत्रों में विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन के सहयोग से पेयजल आपूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद करवाए जाने के विकल्प अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें.

समित शर्मा ने बताया कि गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0141-2222585 है. इसी प्रकार जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कार्यशील रहेंगे. विभाग ने प्रत्येक जिले के लिए समस्या समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर भी विभागीय वेबसाइट पर जारी किए हैं, जिससे शिकायतकर्ता अपनी शिकायत, नाम, पता, लोकेशन और मोबाइल नंबर उस पर भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में अभी और सितम ढाएगी गर्मी, आज से तीव्र हीट वेव का अलर्ट - Heat Wave In Rajasthan

राज्य स्तर और जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए उनकी नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी.आमजन को राहत पहुंचाने के लिए इन कंट्रोल रूम नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा और इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का जल्द और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.