ETV Bharat / state

मुनेश गुर्जर के खिलाफ आज आ सकता है फैसला, यूडीएच मंत्री भी निलंबन की कार्रवाई के दे चुके हैं संकेत - Lease corruption case - LEASE CORRUPTION CASE

Munesh Gurjar Suspension : हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ राज्य सरकार ने एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. लगभग तय माना जा रहा है कि सोमवार को मुनेश गुर्जर के निलंबन के आदेश जारी हो सकते हैं.

मुनेश गुर्जर के खिलाफ फैसला
मुनेश गुर्जर के खिलाफ फैसला (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 12:14 PM IST

जयपुर : हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर पर सोमवार को किसी भी वक्त कार्रवाई हो सकती है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने झुंझुनू दौरे के दौरान रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए मुनेश गुर्जर पर कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए थे. ऐसे में ये लगभग तय माना जा रहा है कि सोमवार को मुनेश गुर्जर के निलंबन के आदेश जारी हो सकते हैं. हेरिटेज निगम को कार्यवाहक महापौर के तौर पर नया चेहरा मिल सकता है.

बुधवार को मुनेश गुर्जर को पट्टे की एवज में भ्रष्टाचार मामले पर दूसरा नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब अब तक भी नहीं दिया गया है. ऐसे में स्थानीय निकाय विभाग उन पर कार्रवाई कर सकता है. इससे पहले यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मुनेश गुर्जर का कार्रवाई के संकेत देते हुए ये भी स्पष्ट कर दिया था कि मुनेश गुर्जर पर फैसला होने के बाद ही कार्यवाहक मेयर नियुक्त किया जाएगा. जो भी पार्षद राजनीति की समझ रखता होगा और जिसमें शैक्षणिक योग्यता होगी, उसे आधार मानते हुए कार्यवाहक महापौर चुना जाएगा.

पढ़ें. हाईकोर्ट ने मेयर मुनेश गुर्जर की याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाली

दरअसल, हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर को पट्टे के एवज में रिश्वत मामले को लेकर डीएलबी ने 18 सितंबर को दूसरा नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था. मुनेश गुर्जर को ये नोटिस रात 11 बजे मिला था. ऐसे में तीन कार्य दिवस सोमवार रात 11 बजे पूरा होगा. मेयर पर देर रात भी फैसला आने की संभावना है. इसके बाद डीएलबी की ओर से कार्यवाहक मेयर बनाया जाएगा. इसको लेकर भी बीजेपी पार्षदों ने लॉबिंग तेज कर दी है. बता दें कि रिश्वत लेने के मामले में हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर पर एसीबी में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका पर अब 2 सप्ताह बाद सुनवाई होगी. एसीबी ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ 19 सितंबर को चालान पेश किया था.

जयपुर : हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर पर सोमवार को किसी भी वक्त कार्रवाई हो सकती है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने झुंझुनू दौरे के दौरान रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए मुनेश गुर्जर पर कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए थे. ऐसे में ये लगभग तय माना जा रहा है कि सोमवार को मुनेश गुर्जर के निलंबन के आदेश जारी हो सकते हैं. हेरिटेज निगम को कार्यवाहक महापौर के तौर पर नया चेहरा मिल सकता है.

बुधवार को मुनेश गुर्जर को पट्टे की एवज में भ्रष्टाचार मामले पर दूसरा नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब अब तक भी नहीं दिया गया है. ऐसे में स्थानीय निकाय विभाग उन पर कार्रवाई कर सकता है. इससे पहले यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मुनेश गुर्जर का कार्रवाई के संकेत देते हुए ये भी स्पष्ट कर दिया था कि मुनेश गुर्जर पर फैसला होने के बाद ही कार्यवाहक मेयर नियुक्त किया जाएगा. जो भी पार्षद राजनीति की समझ रखता होगा और जिसमें शैक्षणिक योग्यता होगी, उसे आधार मानते हुए कार्यवाहक महापौर चुना जाएगा.

पढ़ें. हाईकोर्ट ने मेयर मुनेश गुर्जर की याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाली

दरअसल, हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर को पट्टे के एवज में रिश्वत मामले को लेकर डीएलबी ने 18 सितंबर को दूसरा नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था. मुनेश गुर्जर को ये नोटिस रात 11 बजे मिला था. ऐसे में तीन कार्य दिवस सोमवार रात 11 बजे पूरा होगा. मेयर पर देर रात भी फैसला आने की संभावना है. इसके बाद डीएलबी की ओर से कार्यवाहक मेयर बनाया जाएगा. इसको लेकर भी बीजेपी पार्षदों ने लॉबिंग तेज कर दी है. बता दें कि रिश्वत लेने के मामले में हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर पर एसीबी में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका पर अब 2 सप्ताह बाद सुनवाई होगी. एसीबी ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ 19 सितंबर को चालान पेश किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.