ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जूली पहुंचे पांडुपोल मंदिर, बोले- जहां टूटा था भीम का घमंड, वहां की है मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ने की प्रार्थना - Leader of Opposition Tikaram Julie - LEADER OF OPPOSITION TIKARAM JULIE

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को पांडुपोल जाकर हनुमानजी की पूजा की. वहां से लौटकर जूली ने कहा कि उन्होंने भगवान से मोदी सरकार का घमंड तोड़ने की प्रार्थना की है. जूली ने कहा कि विधानसभा सत्र में जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया जाएगा.

Leader of Opposition Tikaram Julie
नेता प्रतिपक्ष जूली पहुंचे पाण्डुपोल मंदिर (photo etv bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 2:02 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जूली पहुंचे पाण्डुपोल मंदिर (video etv bharat alwar)

अलवर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आगामी कल यानी 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. उससे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ऐतिहासिक पांडुपोल मंदिर पहुंचे और भगवान हनुमानजी के दर्शन कर पूजा की. उन्होंने कहा कि जहां हनुमानजी ने भीम का घमंड तोड़ा था, वहीं उन्होंने भी मोदी सरकार के अहंकार को समाप्त करने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में जनता के हित के मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.

नेता प्रतिपक्ष जूली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में बुधवार से विधानसभा सत्र शुरू होगा. यह विधानसभा सत्र सरकार व विपक्ष के लिए कई मायनों में खास है. कारण है कि इस सत्र में भजनलाल सरकार की ओर से अपना पहला बजट पेश किया जाएगा. विधानसभा सत्र में विपक्ष की तैयारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि इस बार जनता के मुद्दों पर सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरा जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने करीब 7 महीने का समय हो चुका है, लेकिन इस सरकार ने चुनाव से पहले जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं.

पढ़ें: टीकाराम जूली बोले- नए प्रावधान देशहित में नहीं, जल्दबाजी में लागू किए गए कानून

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने और उनका नाम बदलने का कार्य कर रही है. विपक्ष के नेता होने के नाते सरकार को जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मजबूर किया जाएगा.

केंद्र सरकार पर तंजी: नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि वैसे तो इस बार लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनादेश देकर उनके चेहरों की हवाइयां उड़ा दी, लेकिन उनके अहंकार को तोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोक देवता भर्तृहरि और एतिहासिक पांडुपोल हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की है. साथ ही पाण्डुपोल में जहां हनुमानजी ने बलशाली भीम का घमंड चूर किया था, वहीं भगवान के दर्शन कर केन्द्र की मोदी सरकार के अहंकार को खत्म करने की प्रार्थना भगवान से की है.

नेता प्रतिपक्ष जूली पहुंचे पाण्डुपोल मंदिर (video etv bharat alwar)

अलवर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आगामी कल यानी 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. उससे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ऐतिहासिक पांडुपोल मंदिर पहुंचे और भगवान हनुमानजी के दर्शन कर पूजा की. उन्होंने कहा कि जहां हनुमानजी ने भीम का घमंड तोड़ा था, वहीं उन्होंने भी मोदी सरकार के अहंकार को समाप्त करने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में जनता के हित के मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.

नेता प्रतिपक्ष जूली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में बुधवार से विधानसभा सत्र शुरू होगा. यह विधानसभा सत्र सरकार व विपक्ष के लिए कई मायनों में खास है. कारण है कि इस सत्र में भजनलाल सरकार की ओर से अपना पहला बजट पेश किया जाएगा. विधानसभा सत्र में विपक्ष की तैयारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि इस बार जनता के मुद्दों पर सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरा जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने करीब 7 महीने का समय हो चुका है, लेकिन इस सरकार ने चुनाव से पहले जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं.

पढ़ें: टीकाराम जूली बोले- नए प्रावधान देशहित में नहीं, जल्दबाजी में लागू किए गए कानून

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने और उनका नाम बदलने का कार्य कर रही है. विपक्ष के नेता होने के नाते सरकार को जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मजबूर किया जाएगा.

केंद्र सरकार पर तंजी: नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि वैसे तो इस बार लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनादेश देकर उनके चेहरों की हवाइयां उड़ा दी, लेकिन उनके अहंकार को तोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोक देवता भर्तृहरि और एतिहासिक पांडुपोल हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की है. साथ ही पाण्डुपोल में जहां हनुमानजी ने बलशाली भीम का घमंड चूर किया था, वहीं भगवान के दर्शन कर केन्द्र की मोदी सरकार के अहंकार को खत्म करने की प्रार्थना भगवान से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.