ETV Bharat / state

'कांग्रेस विधायक के साथ बीजेपी के इशारे पर हुई बदसलूकी' : टीकाराम जूली - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, अलवर में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेस ने रामगढ़ विधायक जुबेर खान के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर प्रशासन ने ऐसा किया.

Leader of Opposition Tika Ram Jully
Leader of Opposition Tika Ram Jully
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 10:25 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जूली

अलवर. कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने अलवर में लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान रामगढ़ विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जुबेर खान के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है.

बिना अनुमति भाजपा के झंडे भी लगवा दिए : नेता प्रतिपक्ष जूली ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी के रोड शो के बाद रामगढ़ विधायक जुबेर खान के साथ पुलिसकर्मियों ने धक्क-मुक्की की है. ये भाजपा के नेताओं के इशारे पर किया गया कृत्य बेहद शर्मनाक और स्वस्थ राजनीति का मजाक है. कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखलाई भारतीय जनता पार्टी अब ओछी राजनीति पर उतारू हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ भाजपा के नेताओं की शह पर जबरदस्ती की गई. कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के रोड शो के रूट चार्ट पर बिना अनुमति भाजपा के झंडे भी लगवा दिए. ये आचार संहिता का उल्लंघन भी है.

पढ़ें. प्रियंका गांधी का अलवर में 3 किमी लंबा रोड शो, लोगों ने अपनी समस्याएं लिखकर पहुंचाई

उन्होंने आरोप लगाया कि शहीद स्मारक कम्पनी बाग से भगत सिंह चौराहे तक रोड शो की अनुमति थी. इसके बावजूद प्रशासन ने दोहरी नीति अपनाते हुए रोड शो को अनुमति स्थल से पहले ही रोक दिया. इसके कारण कांग्रेस समर्थकों में भारी आक्रोश है. ये लोकतंत्र की हत्या है. बता दें कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर होने वाले दो चरणों में चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जारी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को अलवर में पार्टी उम्मीदवार ललित यादव के समर्थन में रोड शो किया. यह राजस्थान में इस चुनावी सीजन में प्रियंका का पहला रोड शो है.

नेता प्रतिपक्ष जूली

अलवर. कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने अलवर में लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान रामगढ़ विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जुबेर खान के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है.

बिना अनुमति भाजपा के झंडे भी लगवा दिए : नेता प्रतिपक्ष जूली ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी के रोड शो के बाद रामगढ़ विधायक जुबेर खान के साथ पुलिसकर्मियों ने धक्क-मुक्की की है. ये भाजपा के नेताओं के इशारे पर किया गया कृत्य बेहद शर्मनाक और स्वस्थ राजनीति का मजाक है. कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखलाई भारतीय जनता पार्टी अब ओछी राजनीति पर उतारू हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ भाजपा के नेताओं की शह पर जबरदस्ती की गई. कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के रोड शो के रूट चार्ट पर बिना अनुमति भाजपा के झंडे भी लगवा दिए. ये आचार संहिता का उल्लंघन भी है.

पढ़ें. प्रियंका गांधी का अलवर में 3 किमी लंबा रोड शो, लोगों ने अपनी समस्याएं लिखकर पहुंचाई

उन्होंने आरोप लगाया कि शहीद स्मारक कम्पनी बाग से भगत सिंह चौराहे तक रोड शो की अनुमति थी. इसके बावजूद प्रशासन ने दोहरी नीति अपनाते हुए रोड शो को अनुमति स्थल से पहले ही रोक दिया. इसके कारण कांग्रेस समर्थकों में भारी आक्रोश है. ये लोकतंत्र की हत्या है. बता दें कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर होने वाले दो चरणों में चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जारी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को अलवर में पार्टी उम्मीदवार ललित यादव के समर्थन में रोड शो किया. यह राजस्थान में इस चुनावी सीजन में प्रियंका का पहला रोड शो है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.