ETV Bharat / state

जनता का 'विश्वास' जीतने के लिए यात्रा पर तेजस्वी, मुजफ्फरपुर में कहा- 'देखना है कि आप किसका साथ देंगे'

Jan Vishwas Yatra: जन विश्वास यात्रा के जरिए आरजेडी आज से लोकसभा चुनाव अभियान में जुट गया है. जिसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से हो रही है. इस यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महागठबंधन सरकार के 17 महीने में हुए कामों से जनता को अवगत कराएंगे.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 12:39 PM IST

तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज से जन विश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा के दौरान वे जनता के बीच जाकर लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड से हो रही है, जहां वह महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ एनडीए के खिलाफ हुंकार भी भरेंगे.

जन विश्वास यात्रा
जन विश्वास यात्रा

'जनमत को पैर की जूती समझते हैं सीएम': वहीं, जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने घर में पूजा-अर्चना की और माता-पिता से आशीर्वाद लिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है. उन्होंने कहा कि सीएम जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब जरूर देगी.

"जो जनता हमारी मालिक है, उनके बीच हम जा रहे हैं. आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है. नीतीश कुमार का न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है. नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी."- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

लालू की जनता से समर्थन की अपील: पटना में यात्रा पर निकलने से पहले उनके पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'पूरा आशीर्वाद है. बहुत काम किया है, आगे भी काम करेगा. जनता से मेरी अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें.'

'बिहार की जनता हमारे साथ': वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, 'पिछली बार भी उन्होंने नीतीश कुमार पलटी ने मारी थी, तब वे खुद ही आए थे. हमने नहीं बुलाया था. जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है. हमारे साथ देश और बिहार की जनता है.'

कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे नेता: मुजफ्फरपुर के राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव 10 बजे एनएच 77 से सटे सकरी सरैया मोड़ स्थित मैदान में आमसभा करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भारी जमावड़ा होगा. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए विधायक से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने सोमवार को गांव-गांव में जाकर अभियान चलाया.

तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा

"हमलोगों ने पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. केके सुमन के साथ मिलकर अभियान चलाया है. बिहार की जनविरोधी सरकार के 17 साल बनाम तेजस्वी के नेतृत्व में 17 महीने में किए गए काम जनता के बीच रखे जाएंगे"- रमेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष, राजद

यात्रा के दौरान 17 महीने के कामों की होगी चर्चा: जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता से किए गए वादे के अनुसार 5 लाख बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने, जातीय जनगणना कराने, बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने, 94 लाख गरीबों को 2 लाख और अतिरिक्त 1 लाख का आर्थिक लाभ देने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के संदेश को सुनने के लिए बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा आम जनता कुढ़नी पहुंचेंगे.

ये भी पढे़ंः

आज से शुरू हो रही तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा, बोले बीजेपी नेता- 'बेरोजगार की कौन सुनेगा'

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को सम्राट चौधरी ने बताया 'लूट यात्रा', PK ने पूछा- 'किस विश्वास की बात कर रहे हैं'

'जनता के बीच जाएं सब समझ में आ जाएगा', तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर बोले चिराग

तेजस्वी यादव की कई यात्रा अब तक रही अधूरी, क्या जन विश्वास यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी?

तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज से जन विश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा के दौरान वे जनता के बीच जाकर लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड से हो रही है, जहां वह महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ एनडीए के खिलाफ हुंकार भी भरेंगे.

जन विश्वास यात्रा
जन विश्वास यात्रा

'जनमत को पैर की जूती समझते हैं सीएम': वहीं, जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने घर में पूजा-अर्चना की और माता-पिता से आशीर्वाद लिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है. उन्होंने कहा कि सीएम जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब जरूर देगी.

"जो जनता हमारी मालिक है, उनके बीच हम जा रहे हैं. आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है. नीतीश कुमार का न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है. नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी."- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

लालू की जनता से समर्थन की अपील: पटना में यात्रा पर निकलने से पहले उनके पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'पूरा आशीर्वाद है. बहुत काम किया है, आगे भी काम करेगा. जनता से मेरी अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें.'

'बिहार की जनता हमारे साथ': वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, 'पिछली बार भी उन्होंने नीतीश कुमार पलटी ने मारी थी, तब वे खुद ही आए थे. हमने नहीं बुलाया था. जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है. हमारे साथ देश और बिहार की जनता है.'

कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे नेता: मुजफ्फरपुर के राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव 10 बजे एनएच 77 से सटे सकरी सरैया मोड़ स्थित मैदान में आमसभा करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भारी जमावड़ा होगा. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए विधायक से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने सोमवार को गांव-गांव में जाकर अभियान चलाया.

तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा

"हमलोगों ने पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. केके सुमन के साथ मिलकर अभियान चलाया है. बिहार की जनविरोधी सरकार के 17 साल बनाम तेजस्वी के नेतृत्व में 17 महीने में किए गए काम जनता के बीच रखे जाएंगे"- रमेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष, राजद

यात्रा के दौरान 17 महीने के कामों की होगी चर्चा: जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता से किए गए वादे के अनुसार 5 लाख बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने, जातीय जनगणना कराने, बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने, 94 लाख गरीबों को 2 लाख और अतिरिक्त 1 लाख का आर्थिक लाभ देने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के संदेश को सुनने के लिए बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा आम जनता कुढ़नी पहुंचेंगे.

ये भी पढे़ंः

आज से शुरू हो रही तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा, बोले बीजेपी नेता- 'बेरोजगार की कौन सुनेगा'

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को सम्राट चौधरी ने बताया 'लूट यात्रा', PK ने पूछा- 'किस विश्वास की बात कर रहे हैं'

'जनता के बीच जाएं सब समझ में आ जाएगा', तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर बोले चिराग

तेजस्वी यादव की कई यात्रा अब तक रही अधूरी, क्या जन विश्वास यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी?

Last Updated : Feb 20, 2024, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.