करनाल: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को करनाल पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धि राजा और करनाल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सरदार त्रिलोचन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि किसान नई फसल तो जनता नई सरकार की तैयारी में जुट गई है और देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इस मौके पर उन्होंने बल्ला के साथ काछवा गांव, विकास कॉलोनी, सदर बाजार, खंबा चौक पर लोगों को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की.
'बीजेपी को क्लीन स्वीप करेगी कांग्रेस': इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ करने जा रही है. उनको 10 की 10 सीटों पर क्लीन स्वीप किया जाएगा. वहीं, बीते दिन नायब सैनी के द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष किया गया था की बाप भाग गए और बेटे को फंसा गए. मुख्यमंत्री के इस बयान पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि गुरु चेले दोनों फंसे हुए हैं. पहले एक ने लूटा, अब दो मिलकर लूट रहे हैं.
'बीजेपी में है गुटबाजी': वहीं, कांग्रेस की गुटबाजी पर भी कल सीएम द्वारा बयान दिया गया था. इस पर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है. गुटबाजी भारतीय जनता पार्टी में है. अनिल विज चुनाव में क्यों नहीं आ रहे. उन्होंने कहा कि कौन साथ है. पहले अनिल बीच को साथ लेकर आओ फिर दावा करना कि भाजपा में कोई भी गुटबाजी नहीं है, हम सब साथ हैं कांग्रेस एक है.
'केंद्र में बन रही इंडिया गठबंधन की सरकार': हुड्डा ने कहा कि पूरे देश से इनपुट आ रहे हैं कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. लोकसभा की जीत के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है. जैसे ही हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अपराधी और बदमाशों को यहां नहीं रहने दिया जाएगा. हुड्डा ने 2005 में जो संदेश बदमाशों को दिया गया था, उनको रैली के मंच से दोहराते हुए कहा कि बदमाश या तो अपराध का रास्ता छोड़ दें या फिर हरियाणा छोड़ दें. कांग्रेस चाहती है कि हरियाणा के युवा नशे, अपराध व पलायन का शिकार होने की बजाए रोजगार के रास्ते पर आगे बढ़ें.
'कांग्रेस के पास जनबल-युवा बल': इस मौके पर दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि बीजेपी के पास बेशक धनबल और सत्ता बल है. लेकिन कांग्रेस के पास जनबल और युवा बल है. कांग्रेस हाईकमान ने एक सामान्य परिवार के युवा को एक पूर्व मुख्यमंत्री के सामने चुनाव मैदान में उतारा है. इसलिए करनाल की जनता खुद उनका चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए लगातार नए साथी भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पानीपत की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर और पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वधवा जैसे कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का साथ निभाने के लिए आगे आए हैं.