लखनऊ: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने राजधानी लखनऊ के कोतवाली में दर्ज एक एफआईआर को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने राजू गुप्ता नामक व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. उन्होंने इस मामले में समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा के साथ उनका नाम जोड़ने को उनके संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ बताया है. साथ ही पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र भी बताया.
माता प्रसाद पाण्डेय की ओर से जारी पत्र में उन्होंने समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा के साथ उनका नाम जोड़ने पर कड़ी आपत्ति जताई है. पाण्डेय ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि, एफआईआर में मिश्रा को उनका रिश्तेदार बताया गया है, जबकि उनका प्रवेश कुमार मिश्रा से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, मैं सदैव अपराध और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का पक्षधर रहा हूं. इस मामले में भी निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.
![ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-12-2024/up-lko-02-up-assembly-leader-of-opposition-wrote-a-letter-to-assembly-speaker-to-high-levels-inspection-7200178_06122024180712_0612f_1733488632_250.jpg)
यह भी पढ़ें:सपा का संभल कूच; लखनऊ से दिल्ली बॉर्डर तक सपाइयों के कदमों पर पुलिस का ब्रेक, बड़े नेता हाउस एरेस्ट