ETV Bharat / state

धोखाधड़ी के आरोपी के साथ रिश्ता जोड़ने पर भड़के नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा अध्यक्ष से की निष्पक्ष जांच की मांग, बताया राजनीतिक षड्यंत्र - MATA PRASAD WROTE LETTER TO SPEAKER

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने FIR में नाम आने पर उठाए सवाल, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Etv Bharat
एफआईआर पर माता प्रसाद ने जताई आपत्ति (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 7:09 PM IST

लखनऊ: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने राजधानी लखनऊ के कोतवाली में दर्ज एक एफआईआर को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने राजू गुप्ता नामक व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. उन्होंने इस मामले में समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा के साथ उनका नाम जोड़ने को उनके संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ बताया है. साथ ही पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र भी बताया.

माता प्रसाद पाण्डेय की ओर से जारी पत्र में उन्होंने समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा के साथ उनका नाम जोड़ने पर कड़ी आपत्ति जताई है. पाण्डेय ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि, एफआईआर में मिश्रा को उनका रिश्तेदार बताया गया है, जबकि उनका प्रवेश कुमार मिश्रा से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, मैं सदैव अपराध और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का पक्षधर रहा हूं. इस मामले में भी निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.

ETV Bharat
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की चिट्ठी (Photo Credit; ETV Bharat)
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि, बिना किसी सबूत, बयान या सक्षम अधिकारी की अनुमति के संवैधानिक पदधारक का नाम एफआईआर में दर्ज करना और मीडिया में इसे प्रसारित करना, विधानसभा और उसके संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ है.नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने विधानसभा सचिवालय में एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर हर पहलू की गहन जांच कराने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है.

यह भी पढ़ें:सपा का संभल कूच; लखनऊ से दिल्ली बॉर्डर तक सपाइयों के कदमों पर पुलिस का ब्रेक, बड़े नेता हाउस एरेस्ट

लखनऊ: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने राजधानी लखनऊ के कोतवाली में दर्ज एक एफआईआर को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने राजू गुप्ता नामक व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. उन्होंने इस मामले में समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा के साथ उनका नाम जोड़ने को उनके संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ बताया है. साथ ही पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र भी बताया.

माता प्रसाद पाण्डेय की ओर से जारी पत्र में उन्होंने समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा के साथ उनका नाम जोड़ने पर कड़ी आपत्ति जताई है. पाण्डेय ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि, एफआईआर में मिश्रा को उनका रिश्तेदार बताया गया है, जबकि उनका प्रवेश कुमार मिश्रा से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, मैं सदैव अपराध और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का पक्षधर रहा हूं. इस मामले में भी निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.

ETV Bharat
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की चिट्ठी (Photo Credit; ETV Bharat)
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि, बिना किसी सबूत, बयान या सक्षम अधिकारी की अनुमति के संवैधानिक पदधारक का नाम एफआईआर में दर्ज करना और मीडिया में इसे प्रसारित करना, विधानसभा और उसके संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ है.नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने विधानसभा सचिवालय में एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर हर पहलू की गहन जांच कराने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है.

यह भी पढ़ें:सपा का संभल कूच; लखनऊ से दिल्ली बॉर्डर तक सपाइयों के कदमों पर पुलिस का ब्रेक, बड़े नेता हाउस एरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.