ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई - Amar Bauri Targeted Hemant - AMAR BAURI TARGETED HEMANT

BJP targeted hemant government.नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. लगातार हत्याएं हो रही हैं और सरकार इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही है.

Amar Bauri Targeted Hemant
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 9:10 PM IST

रांची: झारखंड में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर निशान साधा है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में न तो विधायिका सुरक्षित है और न ही न्यायपालिका और कार्यपालिका. यहां तक की आम जनता भगवान से यह प्रार्थना करने को मजबूर है कि कब यह झूठी सरकार राज्य की सत्ता से बेदखल होगी.

बयान देते नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य की विधि व्यवस्था चरमराईः अमर बाउरी

राज्य की विधि-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य में दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, अधिवक्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक जनप्रतिनिधि वेद प्रकाश की भी मौत हो गई, वेद प्रकाश को कुछ दिनों पहले अपराधियों ने गोली मार दी थी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य की विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

आदिवासी छात्रों पर लाठी चलवाती है राज्य सरकार

उन्होंने आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में 7000 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किए गए हैं. वहीं आदिवासी छात्रों पर लाठियां चलवाने से भी यह सरकार परहेज नहीं कर रही है, क्योंकि उन्हें राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जगह तैयार करनी है.

मुख्यमंत्री का सदन में भाषण कुंठा से प्रेरित-नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन को कुंठा से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में पिछले 5 वर्षों में राज्य का बालू, खनिज, पहाड़, जमीन आदि को लूटने का काम किया है. जब विपक्ष ने सदन के अंदर सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल और चुनाव पूर्व किए वादे पर जवाब मांगा तो विपक्ष के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया और जब विधायकों ने अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई तो सदन से जबरन बाहर करने का काम किया. सदन में नेता प्रतिपक्ष को बोलने तक नहीं दिया जा रहा है.

सदन के अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं और एक विधायक के प्रस्ताव को मानते हुए भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित कर देते हैं जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक है. इसलिए भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.

ये भी पढ़ें-

विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने प्रभारी सचिव को दिया नोटिस, बताई वजह - Demand for removal of Speaker

अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर लगाया दलित विरोधी होने का आरोप, बोले- इस सरकार ने आरक्षण को किया शून्य - monsoon session

झारखंड में बदल दिया गया संविधान, एससी का आरक्षण समाप्त : अमर कुमार बाउरी - SC Reservation

रांची: झारखंड में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर निशान साधा है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में न तो विधायिका सुरक्षित है और न ही न्यायपालिका और कार्यपालिका. यहां तक की आम जनता भगवान से यह प्रार्थना करने को मजबूर है कि कब यह झूठी सरकार राज्य की सत्ता से बेदखल होगी.

बयान देते नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य की विधि व्यवस्था चरमराईः अमर बाउरी

राज्य की विधि-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य में दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, अधिवक्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक जनप्रतिनिधि वेद प्रकाश की भी मौत हो गई, वेद प्रकाश को कुछ दिनों पहले अपराधियों ने गोली मार दी थी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य की विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

आदिवासी छात्रों पर लाठी चलवाती है राज्य सरकार

उन्होंने आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में 7000 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किए गए हैं. वहीं आदिवासी छात्रों पर लाठियां चलवाने से भी यह सरकार परहेज नहीं कर रही है, क्योंकि उन्हें राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जगह तैयार करनी है.

मुख्यमंत्री का सदन में भाषण कुंठा से प्रेरित-नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन को कुंठा से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में पिछले 5 वर्षों में राज्य का बालू, खनिज, पहाड़, जमीन आदि को लूटने का काम किया है. जब विपक्ष ने सदन के अंदर सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल और चुनाव पूर्व किए वादे पर जवाब मांगा तो विपक्ष के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया और जब विधायकों ने अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई तो सदन से जबरन बाहर करने का काम किया. सदन में नेता प्रतिपक्ष को बोलने तक नहीं दिया जा रहा है.

सदन के अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं और एक विधायक के प्रस्ताव को मानते हुए भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित कर देते हैं जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक है. इसलिए भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.

ये भी पढ़ें-

विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने प्रभारी सचिव को दिया नोटिस, बताई वजह - Demand for removal of Speaker

अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर लगाया दलित विरोधी होने का आरोप, बोले- इस सरकार ने आरक्षण को किया शून्य - monsoon session

झारखंड में बदल दिया गया संविधान, एससी का आरक्षण समाप्त : अमर कुमार बाउरी - SC Reservation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.