ETV Bharat / state

हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन? कांग्रेस ही नहीं, बीजेपी भी ढूंढ़ रही जवाब!

Leader of Congress Legislative Party: हरियाणा चुनाव का रिजल्ट आए 22 दिन बीत चुके हैं, अभी तक कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई.

Leader of Congress Legislative Party
Leader of Congress Legislative Party (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 30, 2024, 1:51 PM IST

चंडीगढ़: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब तो करीब दो साल बाद दर्शकों को पता चल गया था, लेकिन अब ऐसा ही एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा? सवाल इसलिए भी बड़ा हो गया है क्योंकि अब सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि सीएम नायब सैनी भी इसका जवाब ढूंढ रहे हैं. पानीपत में मैराथन के दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए मीडिया को कहा था कि आप कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष ढूंढवाओ.

हरियाणा कांग्रेस में विधायक दल का नेता कौन? दरअसल 20 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि रिजल्ट आने के 22 दिन बाद भी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल नहीं कर पाई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष की रेस में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, अशोक अरोड़ा, गीता भुक्कल और चंद्रमोहन बिश्नोई रेस में शामिल हैं. केंद्र की तरफ से 4 ऑब्जर्वर भी आए. इसके बावजूद भी अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है.

गुटबाजी हो रही हावी? ऐसा शायद इसलिए भी है क्योंकि लगातार तीन चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इसकी वजह कांग्रेस में गुटबाजी का होना भी माना जा रहा है. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा की राजनीतिक लड़ाई किसी से छिपी नहीं है.

भूपेंद्र हुड्डा का नाम आगे: चंडीगढ़ में 18 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक हुई. इस बैठक में ऑब्जर्वर के तौर पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद अजय माकन, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव शामिल हुए. सभी ऑब्जर्वरों ने कांग्रेस के सभी विधायकों से विधायक दल के नेता का नाम फाइनल करने के लिए सुझाव मांगे.

नए चेहरे को मिलेगी जिम्मेदारी? खबर है कि ज्यादातर विधायकों ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम ही आगे रखा. वहीं कुमारी सैलजा गुट के कुछ विधायकों ने नए चेहरे को जिम्मेदारी देने की अपील की. इसके बाद अजय माकन ने कहा था कि कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन हाईकमान करेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस कब बदलेगी, चुनाव से पहले CM की लड़ाई अब नेता विपक्ष पर जंग, हुड्डा-सैलजा गुट फिर मैदान में

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कांग्रेस को लगाई तगड़ी लताड़, हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को किया खारिज़

चंडीगढ़: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब तो करीब दो साल बाद दर्शकों को पता चल गया था, लेकिन अब ऐसा ही एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा? सवाल इसलिए भी बड़ा हो गया है क्योंकि अब सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि सीएम नायब सैनी भी इसका जवाब ढूंढ रहे हैं. पानीपत में मैराथन के दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए मीडिया को कहा था कि आप कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष ढूंढवाओ.

हरियाणा कांग्रेस में विधायक दल का नेता कौन? दरअसल 20 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि रिजल्ट आने के 22 दिन बाद भी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल नहीं कर पाई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष की रेस में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, अशोक अरोड़ा, गीता भुक्कल और चंद्रमोहन बिश्नोई रेस में शामिल हैं. केंद्र की तरफ से 4 ऑब्जर्वर भी आए. इसके बावजूद भी अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है.

गुटबाजी हो रही हावी? ऐसा शायद इसलिए भी है क्योंकि लगातार तीन चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इसकी वजह कांग्रेस में गुटबाजी का होना भी माना जा रहा है. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा की राजनीतिक लड़ाई किसी से छिपी नहीं है.

भूपेंद्र हुड्डा का नाम आगे: चंडीगढ़ में 18 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक हुई. इस बैठक में ऑब्जर्वर के तौर पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद अजय माकन, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव शामिल हुए. सभी ऑब्जर्वरों ने कांग्रेस के सभी विधायकों से विधायक दल के नेता का नाम फाइनल करने के लिए सुझाव मांगे.

नए चेहरे को मिलेगी जिम्मेदारी? खबर है कि ज्यादातर विधायकों ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम ही आगे रखा. वहीं कुमारी सैलजा गुट के कुछ विधायकों ने नए चेहरे को जिम्मेदारी देने की अपील की. इसके बाद अजय माकन ने कहा था कि कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन हाईकमान करेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस कब बदलेगी, चुनाव से पहले CM की लड़ाई अब नेता विपक्ष पर जंग, हुड्डा-सैलजा गुट फिर मैदान में

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कांग्रेस को लगाई तगड़ी लताड़, हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को किया खारिज़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.