लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की ओऱ से शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने ठाकुरगंज के दुबग्गा व अमीनाबाद क्षेत्र में कार्यवाही की. इस दौरान अवैध रूप से निर्मित किए जा रहे दो व्यावसायिक काॅम्पलेक्स को सील किया गया. एलडीए (LDA) की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही.
मानचित्र पास नहीं थाः प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि सरफराज, भानु सहगल द्वारा अमीनाबाद के माॅडल हाउस में भवन संख्या-109/157 पर 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में पांच मंजिला व्यावसायिक व आवासीय बिल्डिंग का निर्माण व फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता सतीश यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता राकेश कुमार व एसके दीक्षित द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से बिल्डिंग को सील कर दिया गया.
प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि डाॅ. नदीम द्वारा दुबग्गा में बाईपास रोड पर लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना स्वीकृत मानचित्र के व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. इसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गये थे. सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल की मदद से उक्त परिसर को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई
लखनऊ में अवैध निर्माण पर एलडीए का फिर सख्त एक्शन, अब इस इलाके में की ये कार्रवाई - lda news - LDA NEWS
लखनऊ में अवैध निर्माण को लेकर एलडीए (LDA) ने एक बार फिर सख्त एक्शन लिया है. चलिए जानते हैं कि अब किस इलाके में एलडीए की ओर से कार्रवाई की गई है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 6:46 AM IST
लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की ओऱ से शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने ठाकुरगंज के दुबग्गा व अमीनाबाद क्षेत्र में कार्यवाही की. इस दौरान अवैध रूप से निर्मित किए जा रहे दो व्यावसायिक काॅम्पलेक्स को सील किया गया. एलडीए (LDA) की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही.
मानचित्र पास नहीं थाः प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि सरफराज, भानु सहगल द्वारा अमीनाबाद के माॅडल हाउस में भवन संख्या-109/157 पर 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में पांच मंजिला व्यावसायिक व आवासीय बिल्डिंग का निर्माण व फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता सतीश यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता राकेश कुमार व एसके दीक्षित द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से बिल्डिंग को सील कर दिया गया.
प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि डाॅ. नदीम द्वारा दुबग्गा में बाईपास रोड पर लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना स्वीकृत मानचित्र के व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. इसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गये थे. सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल की मदद से उक्त परिसर को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई