ETV Bharat / state

लखनऊ में LDA का अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, अब यहां की गई कार्रवाई - LDA news

लखनऊ में LDA ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक बार फिर से बड़ा एक्शन लिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

LDA news
LDA news
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 8:00 AM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को प्रवर्तन जोन दो व जोन तीन की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है. कृष्णानगर, पीजीआई, सरोजनीनगर, पारा, मानकनगर व काकोरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे 06 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया है.

प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि हरि प्रकाश द्वारा कृष्णानगर के आजादनगर, पकरी में राजपूत हाॅस्पिटल के पास 3000 वर्गफिट में निर्माण कार्य कराया जा रहा था. वहीं, अवधेश सिंह पुत्र आरके सिंह द्वारा सरोजनीनगर में कानपुर रोड पर ओम सांई लाॅन के सामने शांतिनगर में 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था.

दूसरी ओर श्रीकान्त साहू व विजय अग्रवाल द्वारा तेलीबाग में रायबरेली रोड पर लीला स्टील के सामने राम भरोसे मैकूलाल इंटर काॅलेज के अंदर 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल में निर्माण कार्य कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन व्यावसायिक निर्माणों के विरूद्व विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा इन अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.

प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि दीपक भल्ला द्वारा मानकनगर के श्रृंगार नगर में लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था, जिसे पुनः सील किया गया. इसके अलावा अंकुर वर्मा द्वारा पारा के सलेमपुर पतौरा में भगत सिंह काॅलेज के पास लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर हाॅल, कमरे व दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, मोहम्मद कमाल खान द्वारा काकोरी कस्बे में 2400 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों व हाॅल का निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गये थे. इसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय शुक्ला व भानु प्रकाश वर्मा द्वारा प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया.


ये भी पढेंः UPSC में यूपी के इन होनहारों ने लहराया परचम, किसी को पहले प्रयास में मिली सफलता तो कोई ले रहा IPS की ट्रेनिंग - UPSC RESULT 2023

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को प्रवर्तन जोन दो व जोन तीन की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है. कृष्णानगर, पीजीआई, सरोजनीनगर, पारा, मानकनगर व काकोरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे 06 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया है.

प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि हरि प्रकाश द्वारा कृष्णानगर के आजादनगर, पकरी में राजपूत हाॅस्पिटल के पास 3000 वर्गफिट में निर्माण कार्य कराया जा रहा था. वहीं, अवधेश सिंह पुत्र आरके सिंह द्वारा सरोजनीनगर में कानपुर रोड पर ओम सांई लाॅन के सामने शांतिनगर में 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था.

दूसरी ओर श्रीकान्त साहू व विजय अग्रवाल द्वारा तेलीबाग में रायबरेली रोड पर लीला स्टील के सामने राम भरोसे मैकूलाल इंटर काॅलेज के अंदर 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल में निर्माण कार्य कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन व्यावसायिक निर्माणों के विरूद्व विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा इन अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.

प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि दीपक भल्ला द्वारा मानकनगर के श्रृंगार नगर में लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था, जिसे पुनः सील किया गया. इसके अलावा अंकुर वर्मा द्वारा पारा के सलेमपुर पतौरा में भगत सिंह काॅलेज के पास लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर हाॅल, कमरे व दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, मोहम्मद कमाल खान द्वारा काकोरी कस्बे में 2400 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों व हाॅल का निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गये थे. इसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय शुक्ला व भानु प्रकाश वर्मा द्वारा प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया.


ये भी पढेंः UPSC में यूपी के इन होनहारों ने लहराया परचम, किसी को पहले प्रयास में मिली सफलता तो कोई ले रहा IPS की ट्रेनिंग - UPSC RESULT 2023

ये भी पढ़ेंः बाहुबली धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या, पूर्व सांसद की पत्नी को BSP ने बनाया है लोकसभा उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.