लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण कराने वाले असफल आवेदकों की मंगलवार को लाॅटरी लग गयी. प्रतीक्षा सूची में शामिल सभी 369 आवेदकों को आवास दिया गया. पारदर्शी प्रक्रिया के तहत करायी गयी इस लाॅटरी में आवेदकों के हाथों से ही पर्ची निकलवायी गयी. इसमें अपना नाम आते ही आवेदकों के चेहरे खिलखिला उठे.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि शारदा नगर विस्तार व बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण खोला गया था. वर्ष 2021 में पंजीकृत आवेदकों के मध्य लाॅटरी कराकर भवनों के आवंटन की कार्रवाई की गयी थी. इसमें कई आवेदक सफल नहीं हो पाये थे. इनमें से 10 प्रतिशत असफल आवेदकों की वर्गीकृत प्रतीक्षा सूची तैयार करायी गयी थी. इसमें से कुछ लोगों ने एलडीए में प्रार्थना पत्र देकर अपनी पंजीकरण धनराशि रिफंड ले ली थी. वहीं, कई आवेदक ऐसे थे, जिन्होंने पंजीकरण धनराशि वापस नहीं ली. उनके द्वारा भविष्य में आवास उपलब्ध होने पर आवंटन करने के सम्बंध में मांग की जा रही थी.
यह भी पढ़ें- लखनऊ की पुरानी कॉलोनियों में छोटे प्लॉट पर भी बन सकेगी ग्रुप हाउसिंग, LDA ने कई बड़े प्रस्तावों पर लगाई मुहर
वर्तमान में शारदा नगर विस्तार योजना व बसन्तकुंज योजना, सेक्टर-एन के डिफाॅल्टर आवंटियों का आवंटन निरस्त करने से 369 भवन रिक्त हो गये. जिस पर उपाध्यक्ष महोदय ने प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को अवसर प्रदान करने का निर्णय लेते हुए उन्हें लाॅटरी के माध्यम से भवन आवंटित करने के आदेश जारी किये थे. मंगलवार को सुबह 11ः00 बजे से बारादरी लाॅन में लाॅटरी का आयोजन किया गया. इसमें प्रतीक्षा सूची में शामिल 369 आवेदकों के मध्य भवनों की लाॅटरी निकाली गयी. पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों के हाथों से ही नाम व भवनों की पर्ची निकलवायी गयी, जिसकी वीडियोग्राफी भी करवायी गयी.
कार्यवाही के दौरान 209 आवेदकों को शारदा नगर विस्तार योजना व 160 लोगों को बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में आवास आवंटित किये गये. प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुयी. इस लाॅटरी से शत प्रतिशत आवेदकों को आवास आवंटित किया गया है. इसमें जो आवेदक लाॅटरी में भाग नहीं ले पाये थे, उन्हें भी आवास आवंटित हुआ है. इसकी पूरी लिस्ट जल्द ही प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी, जिससे लोग इसका आसानी से विवरण देख सकेंगे.
इसे भी पढ़ें - LDA के 7 इंजीनियर होंगे सस्पेंड; 9 अन्य के खिलाफ शासन को भेजी गई रिपोर्ट, अवैध निर्माण न रोक पाने का है आरोप