ETV Bharat / state

पुराने लखनऊ में बनेगी 'लजीज गली', सुगंध पार्क और नया म्यूजियम, एक रंग में होंगी हुसैनाबाद से लेकर कैसरबाग तक की इमारतें - सुगंध पार्क

लखनऊ नजाकत का शहर है. शहर का खानपान पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. लखनऊ विकास प्राधिकरण पुराने लखनऊ में चटोरी गली के तर्ज पर लजीज गली बनाने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 10:13 AM IST

जानकारी देते एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण पुराने लखनऊ में चटोरी गली के तर्ज पर 'लजीज गली' बनाने जा रहा है. इसके साथ ही हुसैनाबाद में सुगंध पार्क बनेगा. हेरिटेज जोन को नए सिरे से विकसित किया जाएगा. गंज को संवारने वाले आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी दी गई है. हुसैनाबाद से लेकर कैसरबाग तक की इमारतें एक रंग में नजर आएंगी.


छोटा इमामबाड़ा तक तैयार किया जाएगा हेरिटेज काॅरिडोर : लखनऊ की नफासत, जायके और सांस्कृतिक विरासत की झलक अंदाज-ए-अवध में देखने को मिलेगी. इसके लिए कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज काॅरिडोर तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी ऐतिहासिक इमारतों की मैपिंग होगी. काॅरिडोर में आने वाले सरकारी व निजी भवनों की बाउंड्रीवाॅल को थीम के आधार पर एक ही रंग में रंगा जाएगा. इसके अलावा इस पूरे रूट पर साइनेज, बिल बोर्ड के आकार व स्थान भी निर्धारित किये जाएंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सतखंडा व नौबतखाना के पास हैंडीक्राफ्ट मार्केट तथा छत्तर मंजिल लाॅन व घंटाघर स्थित एम्फीथिएटर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. कंसल्टेंट द्वारा हेरिटेज काॅरिडोर का प्रेजेंटेशन दिया गया है. इसमें टीले वाली मस्जिद व बुद्धा पार्क के पास प्लेस मेकिंग व सेल्फी बैकड्राॅप के कार्यों की डिजाइन, कलर कोडिंग व थीम होगी. फसाड कंट्रोल गाइड लाइन को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिकों की मदद ली जाएगी. तांगा स्टैंड के लिए एक उपयुक्त स्थान चिन्हित करते हुए तांगे वालों की आईडी बनवाई जाएगी.

घंटाघर के आसपास लगाई जा रही हैं बेंच : उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'लजीज गली' में बराबर स्थान निर्धारित करते हुए वेंडरों को नियमानुसार जगह आवंटित की जाएगी. यहां विकास एवं सौंदर्यीकरण के जितने भी कार्य कराये गये हैं, उन्हें शीघ्र ही हुसैनाबाद ट्रस्ट को हैंडओवर करने की कार्यवाही की जाएगी. घंटाघर के आसपास लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई जा रही हैं. फूड कोर्ट, म्यूजियम ब्लाॅक, फ्रैगरेंस पार्क का काम फरवरी माह तक पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : एमपी के इस जिले में मालवा थीम पर सजाए गए पोलिंग बूथ, मतदान करने पर ब्यूटी पार्लर दे रहे डिस्काउंट, देखें खास रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : UNESCO क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में कोझिकोड शहर शामिल, पीएम मोदी ने कहा-गौरव का क्षण

जानकारी देते एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण पुराने लखनऊ में चटोरी गली के तर्ज पर 'लजीज गली' बनाने जा रहा है. इसके साथ ही हुसैनाबाद में सुगंध पार्क बनेगा. हेरिटेज जोन को नए सिरे से विकसित किया जाएगा. गंज को संवारने वाले आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी दी गई है. हुसैनाबाद से लेकर कैसरबाग तक की इमारतें एक रंग में नजर आएंगी.


छोटा इमामबाड़ा तक तैयार किया जाएगा हेरिटेज काॅरिडोर : लखनऊ की नफासत, जायके और सांस्कृतिक विरासत की झलक अंदाज-ए-अवध में देखने को मिलेगी. इसके लिए कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज काॅरिडोर तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी ऐतिहासिक इमारतों की मैपिंग होगी. काॅरिडोर में आने वाले सरकारी व निजी भवनों की बाउंड्रीवाॅल को थीम के आधार पर एक ही रंग में रंगा जाएगा. इसके अलावा इस पूरे रूट पर साइनेज, बिल बोर्ड के आकार व स्थान भी निर्धारित किये जाएंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सतखंडा व नौबतखाना के पास हैंडीक्राफ्ट मार्केट तथा छत्तर मंजिल लाॅन व घंटाघर स्थित एम्फीथिएटर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. कंसल्टेंट द्वारा हेरिटेज काॅरिडोर का प्रेजेंटेशन दिया गया है. इसमें टीले वाली मस्जिद व बुद्धा पार्क के पास प्लेस मेकिंग व सेल्फी बैकड्राॅप के कार्यों की डिजाइन, कलर कोडिंग व थीम होगी. फसाड कंट्रोल गाइड लाइन को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिकों की मदद ली जाएगी. तांगा स्टैंड के लिए एक उपयुक्त स्थान चिन्हित करते हुए तांगे वालों की आईडी बनवाई जाएगी.

घंटाघर के आसपास लगाई जा रही हैं बेंच : उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'लजीज गली' में बराबर स्थान निर्धारित करते हुए वेंडरों को नियमानुसार जगह आवंटित की जाएगी. यहां विकास एवं सौंदर्यीकरण के जितने भी कार्य कराये गये हैं, उन्हें शीघ्र ही हुसैनाबाद ट्रस्ट को हैंडओवर करने की कार्यवाही की जाएगी. घंटाघर के आसपास लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई जा रही हैं. फूड कोर्ट, म्यूजियम ब्लाॅक, फ्रैगरेंस पार्क का काम फरवरी माह तक पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : एमपी के इस जिले में मालवा थीम पर सजाए गए पोलिंग बूथ, मतदान करने पर ब्यूटी पार्लर दे रहे डिस्काउंट, देखें खास रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : UNESCO क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में कोझिकोड शहर शामिल, पीएम मोदी ने कहा-गौरव का क्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.