ETV Bharat / state

पिटाई के विरोध में कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों की हड़ताल, जानें पूरा मामला - lawyers protest in delhi

दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ वकीलों को थाने में बिठाने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर शाहदरा बार एसोसिएशन ने आज कड़कड़डूमा कोर्ट में हड़ताल का ऐलान किया है. शाहदरा बार एसोसिएशन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि वेलकम थाना पुलिस स्टाफ द्वारा वकीलों को जबरन थाने में बिठाकर उनके साथ बदतमीजी करते हुए गलियां दी गईं और उनके साथ मैनहैंडलिंग की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 28, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के वेलकम थाने में वकीलों की पिटाई के विरोध में बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील हड़ताल पर हैं. इसके पहले कड़कड़डूमा कोर्ट की शाहदरा बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में पुलिस वालों की एंट्री पर रोक लगाई थी. आज कोर्ट में वकील न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे.

दरअसल, 26 फरवरी को कुछ वकील अपने मुवक्किल से मिलने के लिए वेलकम थाने गए थे. वकीलों का कहना है कि किसी बात को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हो गई. शाहदरा बार एसोसिएशन की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक वेलकम थाने के एसएचओ, एसआई केशव दलाल, एसआई अंकुर और हेड-कांस्टेबल अमित मान और कुछ और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने वकीलों को बदनाम करने की नीयत से उन्हें गैरकानूनी तरीके से बंद रखा. शाहदरा बार एसोसिएशन के मुताबिक ऐसा वकीलों को बदनाम करने की नीयत से किया गया था.

शाहदरा बार एसोसिएशन के मुताबिक वेकलम थाने के अलावा पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने के एसएचओ ने भी इसी तरह से वकीलों के साथ दुर्व्यहार किया था. ऐसी ही घटना में हर्ष विहार पुलिस थाने के अंतर्गत वकील नरेंदर सिंह के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी, लेकिन हर्ष विहार थाने की पुलिस ने नरेंदर सिंह की शिकायत पर न तो कोई मामला दर्ज किया और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें : डॉक्टर सुसाइड मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल दोषी करार

शाहदरा बार एसोसिएशन का कहना है कि इसके पहले पुलिस अधिकारियों के बीच बनी सहमति के बाद ये फैसला किया गया था कि किसी भी वकील के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी को सूचित करना होग, लेकिन वेलकम थाने में वकीलों के खिलाफ मारपीट करने से पहले बार एसोसिएशन को सूचित नहीं किया गया. इसके बाद बार एसोसिएशन ने कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में पुलिस का प्रवेश बंद कराने का फैसला किया है. इसी के साथ वकील न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे.

ये भी पढ़ें : लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत चार आरोपियों को नियमित जमानत मिली

नई दिल्ली: दिल्ली के वेलकम थाने में वकीलों की पिटाई के विरोध में बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील हड़ताल पर हैं. इसके पहले कड़कड़डूमा कोर्ट की शाहदरा बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में पुलिस वालों की एंट्री पर रोक लगाई थी. आज कोर्ट में वकील न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे.

दरअसल, 26 फरवरी को कुछ वकील अपने मुवक्किल से मिलने के लिए वेलकम थाने गए थे. वकीलों का कहना है कि किसी बात को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हो गई. शाहदरा बार एसोसिएशन की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक वेलकम थाने के एसएचओ, एसआई केशव दलाल, एसआई अंकुर और हेड-कांस्टेबल अमित मान और कुछ और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने वकीलों को बदनाम करने की नीयत से उन्हें गैरकानूनी तरीके से बंद रखा. शाहदरा बार एसोसिएशन के मुताबिक ऐसा वकीलों को बदनाम करने की नीयत से किया गया था.

शाहदरा बार एसोसिएशन के मुताबिक वेकलम थाने के अलावा पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने के एसएचओ ने भी इसी तरह से वकीलों के साथ दुर्व्यहार किया था. ऐसी ही घटना में हर्ष विहार पुलिस थाने के अंतर्गत वकील नरेंदर सिंह के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी, लेकिन हर्ष विहार थाने की पुलिस ने नरेंदर सिंह की शिकायत पर न तो कोई मामला दर्ज किया और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें : डॉक्टर सुसाइड मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल दोषी करार

शाहदरा बार एसोसिएशन का कहना है कि इसके पहले पुलिस अधिकारियों के बीच बनी सहमति के बाद ये फैसला किया गया था कि किसी भी वकील के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी को सूचित करना होग, लेकिन वेलकम थाने में वकीलों के खिलाफ मारपीट करने से पहले बार एसोसिएशन को सूचित नहीं किया गया. इसके बाद बार एसोसिएशन ने कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में पुलिस का प्रवेश बंद कराने का फैसला किया है. इसी के साथ वकील न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे.

ये भी पढ़ें : लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत चार आरोपियों को नियमित जमानत मिली

Last Updated : Feb 28, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.