कानपुर: यूपी के कानपुर शहर में एक बार फिर अधिवक्ता व पुलिस कर्मी आमने-सामने हो गए हैं. मामला शुक्रवार देर रात बिठूर थाना क्षेत्र का है. जहां छेड़खानी के एक मामले में अधिवक्ताओं ने एक युवक का अपहरण किया और उसे जमकर पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक का आरोप है कि 6-7 अधिवक्ताओं ने उसे बांधकर पीटा. जबकि वो अपनी दोस्त से मिलने गया था. इसके विपरीत मामले में अधिवक्ताओं का कहना है, बिठूर निवासी युवक रात में 12 बजे घर के अंदर गया. आरोप है, युवक बदनीयती के इरादे से आया था. जब उसे पकड़ा गया तो युवक ने अभद्रता की.
वहीं जब इस मामले की जानकारी बिठूर पुलिस को मिली तो पुलिस ने देर रात आरोपी अधिवक्ता (पूर्व उपाध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन) को अरेस्ट कर लिया. साथ में अधिवक्ता की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया.
इस मामले में डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि युवक का नाम राजन शर्मा है और अधिवक्ता बृज नारायण निषाद के बीच विवाद हुआ है. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की है.
सुबह होते ही वकीलों ने शुरू किया हंगामा: शनिवार सुबह जैसे ही इस मामले की जानकारी शहर के वकीलों को मिली तो बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में जाकर घेराव कर दिया. अधिवक्ताओं का कहना था कि बिठूर इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया जाए. अधिवक्ताओं ने कहा कि साक्ष्यों को सही ढंग से नहीं देखा गया.
वहीं अब कानपुर में इस मामले की चर्चा जोरों पर है. शहर में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल के पोस्टर भी लगा दिए हैं. बार एसोसिएशन के महामंत्री आदित्य सिंह ने कहा कि अधिवक्ता ने युवक के पिता को पूरे मामले की जानकारी दी थी. बार एसोसिएशन के महामंत्री आदित्य सिंह ने कहा कि पुलिस ने जो अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, वो गलत है. फर्जी मुकदमा लिखा गया है. मामले में बिठूर एसएचओ व एसीपी को दण्डित किया जाए.
ये भी पढ़ेंः एक दारोगा दो सिपाही Suspend; मामले की जांच करने के बजाए चले गए पीलीभीत टाइगर रिजर्व मस्ती करने