जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और दी बार एसोसिएशन, जयपुर सहित अन्य बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए. इस दौरान वकीलों ने बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लिया. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में कुल 5716 में से 5017 मतदाताओं ने वोट डाले. इसी तरह दी बार एसोसिएशन, जयपुर में 4880 मतदाताओं में से 4303 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन में 1831 वकीलों में से 1653 ने वोट डाले. हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और सतीश पूनिया ने मतदान किया. इन बार एसोसिएशन में शनिवार को मतगणना की जाएगी.
हाईकोर्ट बार की उप चुनाव अधिकारी सारिका चौधरी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और स्क्रीन लगाई गई और मतदान के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया. महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई. अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशियों राजेश महर्षि, महेन्द्र शांडिल्य, संगीता शर्मा, इन्द्रेश शर्मा व राजीव सोगरवाल के बीच मुकाबला है. जबकि महासचिव पद पर सात प्रत्याशी रमित पारीक, अशोक कुमार यादव, अंकित सेठी, निशांत शर्मा, दीपेश शर्मा, डॉ. रामरूप मीना व शिवराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - लगातार दूसरी बार चूरू जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए एडवोकेट नरेंद्र सैनी - CHURU DISTRICT BAR ASSOCIATION
इसी तरह अन्य पदों के लिए भी उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहेगा. दी बार एसोसिएशन, जयपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी राम मनोहर शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी संदीप लुहाडिया, सोमेश चन्द्र शर्मा, राजेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह राजावत, रजनीश गौड व प्रमोद कुमार शर्मा चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह महासचिव पद पर 9 प्रत्याशी मनीष गगरानी माहेश्वरी, अर्जुन राजपुरोहित, पुष्पेन्द्र कुमार भारद्वाज, बिन्दिया शर्मा, गोविन्द सिंह चूडावत, पंकज शर्मा पचलंगिया, कुलभूषण गौड, जयराम सिंह व उमेश चौधरी चुनाव लड रहे हैं.