ETV Bharat / state

कानपुर में आज हो रहा लायर्स एसोसिएशन का चुनाव, शाम 6 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों से होकर न गुजरें - कानपुर लायर्स एसोसिएशन चुनाव

कानपुर में आज लायर्स एसोसिएशन का चुनाव (Kanpur Lawyers Association Election) हो रहा है. इसे लेकर शाम तक ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

्ेि
िे्पप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 12:25 PM IST

कानपुर : शहर में आज लायर्स एसोसिएशन का चुनाव हो रहा है. बड़ी संख्या में अधिवक्ता इसमें शामिल हो रहे हैं. इसे लेकर शहर में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है. शाम 6 बजे तक यह लागू रहेगी. पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने लोगों से अपील की है कि सिविल लाइंस या आसपास क्षेत्र में कोई जरूरी काम हो तभी आएं. सिविल लाइंस समेत आसपास के क्षेत्रों में डायवर्जन को लागू करने के बाद अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों नेतमाम रूटों का निरीक्षण भी किया.

चेतना चौराहा से केवल अफसरों व अधिवक्ताओं के वाहन जाएंगे : कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि मंगलवार को चेतना चौराहे से केवल अफसरों व अधिवक्ताओं के वाहन ही जाएंगे. चेतना चौराहा से वकीलों के वाहन पुलिस आफिस से आगे मधुबन तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन पुलिस आफिस से दाएं मुड़कर तिकोनिया पार्क की ओर जाएंगे. म्योर मिल तिराहा से कोई भी वाहन भार्गव चौराहा की ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे. हडर्ड से चेतना चौराहा की तरफ से कोई वाहन आगे नहीं जान सकेंगे.

ऐसे रहेगा रूट डायवर्जन : टेफ्को तिराहा व मर्चेंट चेंबर की तरफ से आने वाले वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होकर डीएवी तिराहा की ओर नहीं जाएंगे, ये वाहन ग्रीनपार्क चौराहे से बाएं मुड़कर यूनियन बैंक तिराहा से दाएं मुड़कर ग्रीनपार्क के पीछे से डीएवी तिराहा, वीआईपी रोड से गोरखपुर कब्रिस्तान होकर जाएंगे.

सिलबरटन की ओर से आने वाले वाहन एमजी कालेज चौराहा से मधुबन तिराहा व चेतना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन एम जी कालेज से बाएं मुड़कर ग्रीनपार्क चौराहे से यूनियन बैंक तिराहा से दाएं मुड़कर जा सकेंगे.

फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड, सरसैय्या घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ये वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से उर्सला अस्पताल से परेड चौराहा होते हुए म्योर मिल के पास से जा सकेंगे.

मूलगंज से बड़ा चौराहा की ओर से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कोतवाली चौराहे से बाएं मुड़कर सद्भावना चौकी परेड चौराहा होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेंगे. वहीं व्यायामशाला तिराहा, गुप्तारघाट तिराहा से सर सैय्या घाट की ओर से आने वाले वाहन सरसैय्या घाट से बाएं मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा से परेड चौराहे या भार्गव चौराहा या कोतवाली चौराहा से होते हुए जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिली जमानत, अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से फिर जुड़े

कानपुर : शहर में आज लायर्स एसोसिएशन का चुनाव हो रहा है. बड़ी संख्या में अधिवक्ता इसमें शामिल हो रहे हैं. इसे लेकर शहर में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है. शाम 6 बजे तक यह लागू रहेगी. पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने लोगों से अपील की है कि सिविल लाइंस या आसपास क्षेत्र में कोई जरूरी काम हो तभी आएं. सिविल लाइंस समेत आसपास के क्षेत्रों में डायवर्जन को लागू करने के बाद अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों नेतमाम रूटों का निरीक्षण भी किया.

चेतना चौराहा से केवल अफसरों व अधिवक्ताओं के वाहन जाएंगे : कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि मंगलवार को चेतना चौराहे से केवल अफसरों व अधिवक्ताओं के वाहन ही जाएंगे. चेतना चौराहा से वकीलों के वाहन पुलिस आफिस से आगे मधुबन तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन पुलिस आफिस से दाएं मुड़कर तिकोनिया पार्क की ओर जाएंगे. म्योर मिल तिराहा से कोई भी वाहन भार्गव चौराहा की ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे. हडर्ड से चेतना चौराहा की तरफ से कोई वाहन आगे नहीं जान सकेंगे.

ऐसे रहेगा रूट डायवर्जन : टेफ्को तिराहा व मर्चेंट चेंबर की तरफ से आने वाले वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होकर डीएवी तिराहा की ओर नहीं जाएंगे, ये वाहन ग्रीनपार्क चौराहे से बाएं मुड़कर यूनियन बैंक तिराहा से दाएं मुड़कर ग्रीनपार्क के पीछे से डीएवी तिराहा, वीआईपी रोड से गोरखपुर कब्रिस्तान होकर जाएंगे.

सिलबरटन की ओर से आने वाले वाहन एमजी कालेज चौराहा से मधुबन तिराहा व चेतना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन एम जी कालेज से बाएं मुड़कर ग्रीनपार्क चौराहे से यूनियन बैंक तिराहा से दाएं मुड़कर जा सकेंगे.

फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड, सरसैय्या घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ये वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से उर्सला अस्पताल से परेड चौराहा होते हुए म्योर मिल के पास से जा सकेंगे.

मूलगंज से बड़ा चौराहा की ओर से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कोतवाली चौराहे से बाएं मुड़कर सद्भावना चौकी परेड चौराहा होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेंगे. वहीं व्यायामशाला तिराहा, गुप्तारघाट तिराहा से सर सैय्या घाट की ओर से आने वाले वाहन सरसैय्या घाट से बाएं मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा से परेड चौराहे या भार्गव चौराहा या कोतवाली चौराहा से होते हुए जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिली जमानत, अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से फिर जुड़े

Last Updated : Feb 20, 2024, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.