ETV Bharat / state

कानून मंत्री जोगाराम का खुलासा: कांग्रेस विधायक ही थे सांचौर जिले के खिलाफ, लिखित में की थी अपील - CONGRESS MLA ON SANCHORE DISTRICT

कानून मंत्री जोगाराम पटेल का दावा किया है कि कांग्रेस विधायकों ने ही सांचौर जिले से अलग रहने की बात लिखित में दी थी.

Law Minister Jogaram Patel
कानून मंत्री जोगाराम पटेल (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 5:55 PM IST

जोधपुर: भजनलाल सरकार द्वारा पूर्व गहलोत सरकार में बनाए 9 नए जिलों को समाप्त करने के बाद कई जगह पर विरोध हो रहा है. मारवाड़ में सांचौर जिले को भी खत्म किया गया है. इस बीच प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने ने दावा किया है कि सांचौर जिले में कांग्रेस के विधायक अपने क्षेत्र नहीं रखना चाहते थे. कांग्रेस के विधायकों ने लिखकर दिया था. जिनमें रानीवाड़ा विधायक रतन देसी और भीनमाल विधायक समरजीत सिंह शामिल हैं. दोनों विधायकों ने एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष ललित के पंवार को लिखित में दिया कि हमें सांचौर जिले के साथ नहीं रहना है, जालौर के साथ रहना है. ऐसे में दो तहसील का जिला कैसे रखा जाए.

जोगाराम पटेल का सांचौर को लेकर खुलासा (ETV Bharat Jodhpur)

मंगलवार को जोधपुर आए जोगाराम पटेल ने सर्किट हाउस में कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने ही उनकी सरकार के फैसले पर सवाल उठाया. क्योंकि छोटी तहसीलों को और दूर दराज से मिलान कर जिले बनाना फिजिबल नहीं है. पटेल ने कहा कि दूदू को जिला निरस्त करने पर लोगों ने सीएम को मिलकर धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए बनाए गए जिले प्रशासनिक दृष्टि से उचित नहीं थे.

पढ़ें: सांचौर जिला पुनः बहाली की मांग को लेकर महापड़ाव आज से, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - PROTEST IN SANCHORE ON DEC 30

लोगों की मांग पर लगाएंगे प्रशासनिक अमला: जोगाराम पटेल ने कहा कि जिन जिलों को समाप्त किया गया है, वहां के लोगों को प्रशासनिक सहायता देने के लिए जरूरत पड़ने पर सहायक कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसे पद सृजित कर कार्यालय स्थापित करेंगे, जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो. जहां भी विरोध प्रदर्शन है, वहां लोगों से बात की जाएगी. पटेल ने कहा कि जोधपुर ग्रामीण जिला बनाकर मेरी विधानसभा लूणी को शहर से अलग कर दिया था, जबकि ये आपस में जुड़े हुए हैं. जिले समाप्त करना जनहित में साहसिक निर्णय है.

जोधपुर: भजनलाल सरकार द्वारा पूर्व गहलोत सरकार में बनाए 9 नए जिलों को समाप्त करने के बाद कई जगह पर विरोध हो रहा है. मारवाड़ में सांचौर जिले को भी खत्म किया गया है. इस बीच प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने ने दावा किया है कि सांचौर जिले में कांग्रेस के विधायक अपने क्षेत्र नहीं रखना चाहते थे. कांग्रेस के विधायकों ने लिखकर दिया था. जिनमें रानीवाड़ा विधायक रतन देसी और भीनमाल विधायक समरजीत सिंह शामिल हैं. दोनों विधायकों ने एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष ललित के पंवार को लिखित में दिया कि हमें सांचौर जिले के साथ नहीं रहना है, जालौर के साथ रहना है. ऐसे में दो तहसील का जिला कैसे रखा जाए.

जोगाराम पटेल का सांचौर को लेकर खुलासा (ETV Bharat Jodhpur)

मंगलवार को जोधपुर आए जोगाराम पटेल ने सर्किट हाउस में कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने ही उनकी सरकार के फैसले पर सवाल उठाया. क्योंकि छोटी तहसीलों को और दूर दराज से मिलान कर जिले बनाना फिजिबल नहीं है. पटेल ने कहा कि दूदू को जिला निरस्त करने पर लोगों ने सीएम को मिलकर धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए बनाए गए जिले प्रशासनिक दृष्टि से उचित नहीं थे.

पढ़ें: सांचौर जिला पुनः बहाली की मांग को लेकर महापड़ाव आज से, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - PROTEST IN SANCHORE ON DEC 30

लोगों की मांग पर लगाएंगे प्रशासनिक अमला: जोगाराम पटेल ने कहा कि जिन जिलों को समाप्त किया गया है, वहां के लोगों को प्रशासनिक सहायता देने के लिए जरूरत पड़ने पर सहायक कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसे पद सृजित कर कार्यालय स्थापित करेंगे, जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो. जहां भी विरोध प्रदर्शन है, वहां लोगों से बात की जाएगी. पटेल ने कहा कि जोधपुर ग्रामीण जिला बनाकर मेरी विधानसभा लूणी को शहर से अलग कर दिया था, जबकि ये आपस में जुड़े हुए हैं. जिले समाप्त करना जनहित में साहसिक निर्णय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.