मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में लाठीचार्ज किया गया. पिछले चार दिनों से धरना पर बैठे इंजनीयरिंग के स्टूडेंट को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा. बताया जा रहा है कि इसमें एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस लाठीचार्ज से इंकार कर रही है. मामला जिले के मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज का है.
रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोपः जानकारी के अनुसार रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पिछले 4 दिनों से धरना दे रहे विद्यार्थियों ने शुक्रवार को कॉलेज के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. जिसकी जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल अभय कुमार ने सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम को दी. सदर एसडीओ के निर्देश पर अंचलाधिकारी संध्या कुमारी और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ पहुंचे.
पुलिस से उलझे छात्रः पुलिस ने कॉलेज गेट को खोलने के लिए छात्रों को कहा, लेकिन छात्र गेट खोलने कोई तैयार नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने गेट पर लगे ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गई. इसके बाद छात्र उलझ गए. छात्र-छात्राओं के उग्र होने पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया. सभी छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. एक छात्रा जख्मी भी हो गई है. लाठीचार्ज के बाद छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट के बाहर धरना पर बैठ गए.
लाठीचार्ज में एक छात्रा जख्मीः विद्यार्थियों ने कॉलेज और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि वे लोग रिजल्ट में गड़बड़ी को लिए कर शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे. प्रिंसिपल के कहने पर पुलिस आई और लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में एक छात्रा स्वीटी भारती जख्मी हो गई. कई छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार विद्यार्थियों को छोड़े और रिजल्ट की गड़बड़ी को दूर किया जाए.
"हमलोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन प्रिंसिपल के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. एक छात्रा जख्मी हो गई है, जिसकी हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले 4 दिनों से हमलोग भूखे प्यासे प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है." -प्रदर्शनकारी छात्रा
एक छात्र से पूछताछः इस मामले में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि हंगामा कर रहे दो छात्रों को डिटेन किया गया है. विद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था. जिसे खोलने को छात्र तैयार नहीं थे. तो ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो छात्र उग्र हो गए.
"कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में ताला लगाकार प्रदर्शन कर रहे थे. इसलिए ताला तोड़ा गया है. दो छात्रों को पूछताछ के लिए लाया गया है. आगे की कार्रवाई हो रही है." -मनीष कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः मोतिहारी डायट सेंटर में डीपीएम और शिक्षक के बीच हाथापाई, खूब चले थप्पड़-घूंसे