लातेहारः पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए माओवादी कमांडर छोटू खरवार हत्याकांड के मुख्य आरोपी नक्सली चंद्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली मनिका थाना क्षेत्र के कुई गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसके साथ दो एके-47 राइफल, 91 जिंदा गोली समेत बड़ी संख्या में अन्य सामान बरामद किया है.
दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों का एक दस्ता मनिका थाना क्षेत्र के दुंदु- कर्मही के इलाके में भ्रमणशील है. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाई गई और माओवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई.
हालांकि पुलिस के पहुंचने की खबर मिलने के बाद माओवादियों का दस्ता जंगल का लाभ उठाकर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर माओवादी चंद्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल पर चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने दो एके-47 राइफल, 91 जिंदा गोली समेत तीन डायरी तथा अन्य सामान बरामद किए.
लेवी के लिए भ्रमणशील थे माओवादी
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि माओवादी संगठन का दस्ता क्षेत्र से लेवी वसूलने के लिए भ्रमणशील था. इनके द्वारा किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी. परंतु पुलिस के द्वारा छापेमारी कर इनकी योजना को ध्वस्त कर दिया गया.
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, पुलिस अधिकारी रणधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार दुबे समेत अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
ये भी पढ़ेंः
बढ़ता कद और लेवी बना माओवादी छोटू खरवार की हत्या का कारण! आपसी रंजिश में उलझा संगठन
नक्सली छोटू खरवार के पेट में बम होने की आशंका, शरीर में मिले हैं संदेहास्पद निशान, की जा रही है जांच