ETV Bharat / state

लातेहार का कुपोषण उपचार केंद्र साबित हो रहा बच्चों के लिए वरदान, यहां इलाज के साथ मिलती हैं कई सुविधाएं - Malnutrition In Latehar - MALNUTRITION IN LATEHAR

Malnutrition treatment center in Latehar.लातेहार का कुपोषण उपचार केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है. यहां कुपोषित बच्चों का खास ख्याल रखा जाता है. अब तक केंद्र में हजारों कुपोषित बच्चों का इलाज हुआ है.

Malnutrition In Latehar
लातेहार का कुपोषण उपचार केंद्र (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 4:48 PM IST

लातेहारः सामान्य तौर पर भले ही सरकारी चिकित्सा व्यवस्था के प्रति आम लोगों के मन में बहुत अच्छी धारणा नहीं होती है, लेकिन लातेहार सदर अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र की छवि बिल्कुल अलग है. इसे कुपोषित बच्चों के लिए संजीवनी के रूप में देखा जाता है.

लातेहार के कुपोषण उपचार केंद्र पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दरअसल, लातेहार जिला अत्यंत पिछड़ा और गरीब जिला माना जाता है. यहां के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं. ऐसे में बच्चों में कुपोषण का मामला यहां अक्सर देखने और सुनने को मिलता है. कुपोषण के कारण बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ता है. ऐसे कुपोषित बच्चों को सही समय पर इलाज कर उन्हें कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा लगातार कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन्हीं कार्यक्रमों में एक कुपोषण उपचार केंद्र भी है.

पांच वर्ष तक के कुपोषित बच्चों का केंद्र में होता है इलाज

कुपोषण उपचार केंद्र में 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों का समुचित इलाज और देखभाल किया जाता है. जिससे कुपोषण का शिकार हुए बच्चे काफी हद तक स्वस्थ हो जाते हैं. लातेहार सदर अस्पताल में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र इस उद्देश्य में पूरी तरह सफल होता नजर आ रहा है.

लातेहार के केंद्र में 4000 से अधिक बच्चों का हुआ इलाज

लातेहार के कुपोषण उपचार केंद्र में अब तक 4000 से अधिक बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाई गई है. वर्ष 2024 में जनवरी से लेकर अब तक कुपोषण उपचार केंद्र में 54 कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इनमें से 43 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं शेष बच्चों का इलाज चल रहा है.

कुपोषित बच्चों के डाइट और दवा का विशेष ख्याल रखा जाता है

कुपोषण उपचार केंद्र लातेहार में कार्यरत एएनएम संजू कुमारी बताती हैं कि इस केंद्र में 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों का इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि केंद्र में भर्ती किए जाने वाले कुपोषित बच्चों के डाइट और दवा का विशेष ख्याल रखा जाता है. विशेषज्ञ मेडिकल स्टाफ के द्वारा बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है. लगभग 15 से लेकर 23 दिनों तक बच्चों को केंद्र में रखा जाता है. केंद्र से छुट्टी दिए जाने के बाद भी बच्चों के स्वास्थ्य का फॉलोअप स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लिया जाता है. जरूरत पड़ने पर वापस बच्चों को केंद्र में भी फिर से भर्ती कर इलाज आरंभ किया जाता है. कुपोषण उपचार केंद्र में 24 घंटे विशेषज्ञ एएनएम उपस्थित रहती हैं. वहीं विशेषज्ञ चिकित्सक लगातार बच्चों की स्वास्थ्य जांच करते हैं.

कुपोषित बच्चों की माता को भी आहार और पैसे मिलते हैं

इधर इस संबंध में अपने बच्चों को लेकर कुपोषण उपचार केंद्र में आई महिलाओं ने बताया कि यहां आने के बाद उनके बच्चे स्वस्थ हुए हैं. महिला मानती देवी और मालती कुजूर ने बताया कि केंद्र में आने से पहले उनके बच्चों की स्थिति काफी खराब थी, लेकिन यहां जाकर इलाज कराने के पश्चात बच्चों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. महिलाओं ने बताया कि केंद्र में उनके बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क के पौष्टिक आहार और दवाई दी जाती हैं. दिन भर में चार टाइम दूध भी बच्चों को दिया जाता है. वहीं महिलाओं को भी नाश्ता और खाना मुफ्त में दिया जाता है. इसके अलावे बच्चों की मां को प्रत्येक दिन 110 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है.

काफी बेहतर काम कर रहा है कुपोषण उपचार केंद्रः सिविल सर्जन

इस संबंध में लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलेभर में चार कुपोषण उपचार केंद्र संचालित हैं. इन केंद्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों को पूरी तरह मुफ्त पौष्टिक आहार और दवाईयां दी जाती हैं. साथ ही बच्चों की मां को भी भोजन और प्रोत्साहन राशि दी जाती है. सिविल सर्जन ने बताया कि गांव में कार्यरत सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा कुपोषित बच्चों को यहां भर्ती करवाया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा कुपोषित हो तो उसके परिजन भी अपने बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र काफी बेहतर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड को कुपोषण मुक्त करने की कवायद, सुपोषित झारखंड अभियान का क्या है हाल

Jharkhand MTC News: खुशखबरी! अब बच्चों के साथ मां को भी मिलेगा पौष्टिक आहार, कुपोषण की लड़ाई में होगा कारगर

झारखंड में मनाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, कुपोषित बच्चों के इलाज की नहीं है सुविधा

लातेहारः सामान्य तौर पर भले ही सरकारी चिकित्सा व्यवस्था के प्रति आम लोगों के मन में बहुत अच्छी धारणा नहीं होती है, लेकिन लातेहार सदर अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र की छवि बिल्कुल अलग है. इसे कुपोषित बच्चों के लिए संजीवनी के रूप में देखा जाता है.

लातेहार के कुपोषण उपचार केंद्र पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दरअसल, लातेहार जिला अत्यंत पिछड़ा और गरीब जिला माना जाता है. यहां के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं. ऐसे में बच्चों में कुपोषण का मामला यहां अक्सर देखने और सुनने को मिलता है. कुपोषण के कारण बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ता है. ऐसे कुपोषित बच्चों को सही समय पर इलाज कर उन्हें कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा लगातार कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन्हीं कार्यक्रमों में एक कुपोषण उपचार केंद्र भी है.

पांच वर्ष तक के कुपोषित बच्चों का केंद्र में होता है इलाज

कुपोषण उपचार केंद्र में 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों का समुचित इलाज और देखभाल किया जाता है. जिससे कुपोषण का शिकार हुए बच्चे काफी हद तक स्वस्थ हो जाते हैं. लातेहार सदर अस्पताल में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र इस उद्देश्य में पूरी तरह सफल होता नजर आ रहा है.

लातेहार के केंद्र में 4000 से अधिक बच्चों का हुआ इलाज

लातेहार के कुपोषण उपचार केंद्र में अब तक 4000 से अधिक बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाई गई है. वर्ष 2024 में जनवरी से लेकर अब तक कुपोषण उपचार केंद्र में 54 कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इनमें से 43 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं शेष बच्चों का इलाज चल रहा है.

कुपोषित बच्चों के डाइट और दवा का विशेष ख्याल रखा जाता है

कुपोषण उपचार केंद्र लातेहार में कार्यरत एएनएम संजू कुमारी बताती हैं कि इस केंद्र में 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों का इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि केंद्र में भर्ती किए जाने वाले कुपोषित बच्चों के डाइट और दवा का विशेष ख्याल रखा जाता है. विशेषज्ञ मेडिकल स्टाफ के द्वारा बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है. लगभग 15 से लेकर 23 दिनों तक बच्चों को केंद्र में रखा जाता है. केंद्र से छुट्टी दिए जाने के बाद भी बच्चों के स्वास्थ्य का फॉलोअप स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लिया जाता है. जरूरत पड़ने पर वापस बच्चों को केंद्र में भी फिर से भर्ती कर इलाज आरंभ किया जाता है. कुपोषण उपचार केंद्र में 24 घंटे विशेषज्ञ एएनएम उपस्थित रहती हैं. वहीं विशेषज्ञ चिकित्सक लगातार बच्चों की स्वास्थ्य जांच करते हैं.

कुपोषित बच्चों की माता को भी आहार और पैसे मिलते हैं

इधर इस संबंध में अपने बच्चों को लेकर कुपोषण उपचार केंद्र में आई महिलाओं ने बताया कि यहां आने के बाद उनके बच्चे स्वस्थ हुए हैं. महिला मानती देवी और मालती कुजूर ने बताया कि केंद्र में आने से पहले उनके बच्चों की स्थिति काफी खराब थी, लेकिन यहां जाकर इलाज कराने के पश्चात बच्चों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. महिलाओं ने बताया कि केंद्र में उनके बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क के पौष्टिक आहार और दवाई दी जाती हैं. दिन भर में चार टाइम दूध भी बच्चों को दिया जाता है. वहीं महिलाओं को भी नाश्ता और खाना मुफ्त में दिया जाता है. इसके अलावे बच्चों की मां को प्रत्येक दिन 110 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है.

काफी बेहतर काम कर रहा है कुपोषण उपचार केंद्रः सिविल सर्जन

इस संबंध में लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलेभर में चार कुपोषण उपचार केंद्र संचालित हैं. इन केंद्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों को पूरी तरह मुफ्त पौष्टिक आहार और दवाईयां दी जाती हैं. साथ ही बच्चों की मां को भी भोजन और प्रोत्साहन राशि दी जाती है. सिविल सर्जन ने बताया कि गांव में कार्यरत सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा कुपोषित बच्चों को यहां भर्ती करवाया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा कुपोषित हो तो उसके परिजन भी अपने बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र काफी बेहतर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड को कुपोषण मुक्त करने की कवायद, सुपोषित झारखंड अभियान का क्या है हाल

Jharkhand MTC News: खुशखबरी! अब बच्चों के साथ मां को भी मिलेगा पौष्टिक आहार, कुपोषण की लड़ाई में होगा कारगर

झारखंड में मनाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, कुपोषित बच्चों के इलाज की नहीं है सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.