जयपुर : विधि और संसदीय कार्य मंत्री के बेटे को भी एएजी बनाने को लेकर विधानसभा में सोमवार को शुरू हुआ हंगामा इस कदर गतिरोध में बदल गया कि कांग्रेस विधायक को सदन की कार्यवाही से निलंबित करने के आदेश जारी करने पड़े. विधानसभा अध्यक्ष के इस आदेश पर कांग्रेस विधायक नाराज हो गए. उन्होंने विधानसभा के अंदर सदन में ही अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर दिया. सदन में चल रहे इस गतिरोध के बीच आज एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी.
विपक्ष की तैयारियों के बीच साफ है कि सदन की कार्यवाही चलना आसान नहीं होगा, कांग्रेस विधायक के निलंबन बहाली नहीं होने तक विपक्ष का हंगामा जारी रहने के पूरे आसार है. हालांकि बीएससी की बैठक में आज तक का ही काम निर्धारण किया है. ऐसे में माना यह भी जा रहा है कि हंगामा ज्यादा बढ़ा तो विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर सकते हैं.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : सोमवार को हंगामे के बीच आज सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ ही फिर शुरू होगी. सदन में प्रश्नकाल के दौरान 19 प्रश्न तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 23 प्रश्न अतारांकित प्रश्नों की सूची में है. ये प्रश्न मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग, वित्त, कृषि ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, संसदीय कार्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित है. प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. इसके बाद शून्यकाल में ध्यानार्कषण प्रस्ताव होगा, जिसमें विधायक प्रताप सिंह सिंघवी UDH मंत्री का ध्यानार्कषण करेंगे. सिंघवी छबड़ा में सरकारी भूमि पर मुस्लिम मुसाफिर खाने द्वारा अवैध निर्माण का मामला उठाएंगे. वहीं विधायक श्रीचंद कृपलानी चिकित्सा मंत्री का ध्यानार्कषण करेंगे, जिसमे आयुष्मान भारत योजना में राजस्थान से बाहर अन्य राज्यों में मरीजों को आयुष्मान चिकित्सालयों में इलाज सुलभ नहीं होने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में ध्यानार्कषण करेंगे.
विधायक रामकेश जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री का ध्यानार्कषण करेंगे. जय मिनेश आदिवासी विवि कोटा में पशुपालन विभाग में अनदेखी से उत्पन्न स्थिति के संबंध में ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में हुई तेज बारिश के राज्य में आपदा की स्थिति पर चर्चा होगी.