पलामूः चतरा में हुए नक्सली मुठभेड़ में पलामू के जवान सुकन पासवान शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. हर आंख नम हो गई. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. उनकी शहादत पर लोग उन्हें नमन कर रहे हैं. लोग उनके गाए गीत के जरिए ही उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
'मिलना बिछड़ना ही जिंदगी है, कैसे मुसाफिर हैं हम और कैसा है यह सफर'. दिल को छूने वाला गीत गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे शख्स शहीद सुकन राम हैं. चतरा में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस जवान सुकन पासवान शहीद हो गए. सुकन पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के ओझा पतरा के रहने वाले थे. उन्होंने ने यह गीत पुलिस के किसी बैरक में गाया है और करीब दो मिनट का है. उन्होंने इस गीत को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. काफी भावुक अंदाज में उन्होंने यह गीत गाया था.
अचानक बुधवार को उनकी शहादत की खबर मिलने के बाद तमाम लोग मर्माहत हैं. पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और दोस्त उनके गाए इस गीत को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर रहे हैं और सुकन पासवान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बोकारो के सार्जेंट मेजर प्रणव कश्यप ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर इस गीत को पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि प्रणव कश्यप पलामू और गुमला में तैनात रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, तीन घायल
चतरा नक्सली हमले में शहीद हुए सुकन पासवान के गांव में पसरा मातम, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी विदाई