साहिबगंज: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थापित सीआरपीएफ जवान मो. शहनवाज आलम का पार्थिव शरीर रविवार देर रात साहिबगंज पहुंचा. शव के पहुंचने के साथ ही माहौल गमगीन हो गया. आज शहीद जवान का अंतिम संस्कार होगा.
बता दें कि जवान शहनवाज आलम की मौत ठनका गिरने से हुई थी. प्रशानिक जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 9:30 बजे हेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर पुलिस लाइन मैदान में हेलीपैड पर उतरना था. छत्तीसगढ़ से रांची और रांची से साहिबगंज आना था. प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी, लेकिन अपरिहार्य कारण से रूट चार्ट रद्द हो गया. पार्थिव शरीर को छत्तीसगढ़ से कोलकाता लाया गया और सड़क मार्ग से साहिबगंज लाया गया.. रविवार रात करीब 10:30 बजे उनका पार्थिव शरीर साहिबगंज पहुंचा.
शहर के साक्षरता चौक पर लोगों ने तिरंगा झंडा से सीआरपीएफ जवानों का स्वागत किया. इस दौरान यह उद्घोष कर बताया जा रहा था कि सोमवार सुबह शहर के ईदगाह में शहीद जवान शहनवाज को मिट्टी दी जाएगी. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में जुट चुकी है. गौरतलब है कि शहनवाज आलम साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा निवासी थे. दंतेवाड़ा में वज्रपात से उनकी जान गई. सीआरपीएफ 111 बटालियन के कमांडेंट नीरज यादव ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी थी.
वज्रपात से जवान की हुई मौत
सीआरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान वज्रपात से शाहनवाज और एक अन्य जवान झुलस गए थे. दोनों को इलाज के लिए दंतेवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान साहिबगंज निवासी मो. शहनवाज और यूपी के प्रयागराज निवासी एक अन्य जवान की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः
सुकन पासवान अमर रहें से गूंज उठा पलामू, अमानत नदी के तट पर हुआ शहीद जवान का अंतिम संस्कार