रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत के शव को एंबुलेंस से रुद्रप्रयाग भाजपा कार्यालय लाया गया. जहां पार्टी कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. शैला रानी के अंतिम दर्शनों के लिए डेढ़ सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ता जुटे. इससे पहले उनके शव को मायका टिहरी भी ले जाया गया. जहां मायके पक्ष के लोगों ने भी उनके अंतिम दर्शन किए. इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे.
आज प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @ajaeybjp जी ने कैबिनेट मंत्रीगण, विधायकगण एवं भाजपा परिवार के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित केदारनाथ विधानसभा से विधायक श्रीमती शैला रानी रावत जी के पार्थिव शरीर पर… pic.twitter.com/Dj3hwmoMEk
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) July 10, 2024
बुधवार को देहरादून से शैला रानी रावत के शव को भाजपा के झंडे में लपेटकर एंबुलेंस के जरिए पहले गडोलिया टिहरी ले जाया गया. जहां से फिर रुद्रप्रयाग भाजपा कार्यालय लाया गया. यहां पहले से बड़ी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गमगीन माहौल में शैला रानी रावत के अंतिम दर्शन किए. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है. जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है. शैलारानी रावत एक कर्मठ नेत्री थी, जिन्होंने हमेशा जन सरोकारों के साथ ही क्षेत्रीय के विकास की पैरवी की. उनका योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा
दुःखद घटना।।
— Bharat Singh Chaudhary (modi ka pariwar) (@Bschaudharymla) July 10, 2024
माननीय विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। यह पूरी केदार घाटी सहित जनपद रुद्रप्रयाग एवं पूरे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय छति है। क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता सदैव उनको याद रखेगी। pic.twitter.com/FTCef86lSP
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि शैला रानी जैसा हर कोई नहीं हो सकता है. उनमें कुशल राजनीतिक क्षमता थी. अपनी बात को प्रभावी ढंग से विभिन्न पटलों पर रखने की कुब्बत रखती थी. उनका योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि यह पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई करना संभव ही नहीं है. उनके जाने से भाजपा को बड़ा सदमा लगा है. हर कार्यकर्ता दुखी है. इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर और जनपद के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
वहीं अगस्त्यमुनि में भी उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी गई. अगस्त्यमुनि में उनके घर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. गुरुवार को त्रिवेणी घाट गुप्तकाशी विद्यापीठ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः BJP कार्यालय में केदारनाथ विधायक को धामी सरकार ने दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार