रायपुर : छत्तीसगढ़ में आम चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले तीन लोकसभा सीटों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 52 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी की ओर से संतोष पाण्डेय चुनावी मैदान में हैं.जो मौजूदा सांसद हैं.राज्य की 11 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होंगे. ये चुनाव प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.पहले चरण में सिर्फ बस्तर लोकसभा सीट में मतदान होगा.जिसके लिए वोट 19 अप्रैल को डाले जाएंगे. इसके बाद नक्सल प्रभावित वाली सीटों जैसे राजनांदगांव,कांकेर और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. दूसरे चरण के तीनों सीटें 2019 में बीजेपी के पाले में गईं थी.
गुरुवार को था नामांकन का आखिरी दिन : दूसरे चरण के लिए नामांकन गुरुवार शाम तक दाखिल किया जाना था. चुनाव अधिकारी के मुताबिक इन तीन सीटों के लिए कुल 52 उम्मीदवारों ने 95 नामांकन दाखिल किए हैं. कुछ उम्मीदवारों ने एक से अधिक सीटों पर नामांकन दाखिल किया है. राजनांदगांव से 23, महासमुंद से 19 और कांकेर से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. राजनांदगांव कलेक्टोरेट में नामांकन दाखिल करते समय बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव समेत दूसरे कार्यकर्ता भी राजनांदगांव में मौजूद रहे.
''राजनांदगांव के लोग संतोष पांडेय को फिर से चुनेंगे. संतोष पाण्डेय एक ऊर्जावान सांसद हैं. पांडेय ने हमेशा संसद में आम लोगों की आवाज उठाई है. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के हितों की कभी अनदेखी नहीं की. राजनांदगांव की जनता फिर से पांडेय को चुनेगी और वह डबल इंजन सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजनांदगांव का सर्वांगीण विकास करेंगे.'' विष्णुदेव साय, सीएम छग
बीजेपी और कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर : राजनांदगांव से मौजूदा सांसद संतोष पाण्डेय को बीजेपी ने दोबारा मौका दिया है. संतोष पाण्डेय को पिछली बार 6 लाख 62 हजार वोट मिले थे.वहीं कांग्रेस ने संतोष पाण्डेय को टक्कर देने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है.नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संतोष पाण्डेय की जीत पर भरोसा जताया है.