नई दिल्ली: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से देश के विश्वविद्यालयों में दााखिला लेने के लिए अब कुछ घंटे का समय ही बाकी रह गई है. आज 5 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है रात 9 बजकर 50 मिनट तक आप पंजीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही फीस जमा करने का अंतिम समय 11 बजकर 50 मिनट है. इसके बाद पंजीकरण करने वाले छात्र अपने फॉर्म में 6 से 7 अप्रैल को रात 11.50 बजे तक करेक्शन भी कर सकते हैं. जो भी छात्र सीयूईटी यूजी में शामिल होना चाहते हैं वो एनटीए के पोर्टल www.nta.ac.in पर जाकर सीयूईटी के लिए अपना पंजीकरण जरूर कर लें. जो छात्र पंजीकरण से वंचित रह जाएंगे हो सकता है उनको आगे पंजीकरण का मौका ना मिल पाये. इसलिए इच्छुक छात्र एनटीए की वेबसाइट पर जाकर जल्दी पंजीकरण कर लें.
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) सीयूईटी के लिए पहले ही दो बार अंतिम तिथि को बढ़ा चुका है. माना ये जा रहा है कि अब तीसरी बार यूजीसी की ओर से अंतिम तिथि बढ़ाया जाना मुश्किल है. इसका एक कारण ये भी है कि सीयूईटी यूजी में शामिल होने के लिए अभी तक देश भर से कई लाख छात्र पंजीकरण कर चुके हैं. उनकी परीक्षा कराने के लिए भी एनटीए को तैयारी करनी है. इस बार सीयूईटी यूजी का आयोजन 15 से 31 मई के बीच में किया जाना है. यह यूजीसी ने पहले ही तय कर रखा है.
हालांकि, यूजीसी ने अभी तक इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन, उसने 15 से 31 मई के बीच में संभावित तारीखों का ऐलान करने का संकेत दे रखा है. इसी के अनुसार एनडीए भी अपनी तैयारी कर रहा है. इस बार सीयूईटी यूजी की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जानी है. पिछले साल अकेले, 19 लाख से अधिक छात्र सीयूईटी यूजी के लिए आए थे.
इस साल भी, चार लाख 60 हजार से अधिक छात्रों ने सीयूईटी को चुना, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. बता दें कि सीयूईटी छात्रों को कई विश्वविद्यालय-वार प्रवेश परीक्षाओं में बैठने की आवश्यकता को समाप्त करता है. छात्रों पर अलग अलग विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा में बैठने से पड़ने वाले आर्थिक बोझ को भी कम करता है. इसमें छात्रों को दाखिला देने में भेदभाव की भी कोई गुंजाइश नहीं रह पाती. ये छात्रों को विश्वविद्यालय के व्यापक विकल्पों का लाभ उठाकर एकल परीक्षा स्कोर के साथ विश्वविद्यालयों की व्यापक श्रेणी में आवेदन करने की अनुमति देता है.
यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि इस साल, यूजीसी और एनटीए देश भर में परीक्षा केंद्रों को जोड़कर हाइब्रिड जा रहे हैं ताकि यह छात्रों और परीक्षा केंद्रों के बीच की दूरी को कम कर सके.
ये भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया की जेल से चिट्ठी, लिखा 'Love You All...', जल्द बाहर मिलेंगे - Sisodia Letter From Tihar Jail