नई दिल्ली: CUET UG का रिजल्ट आने के बाद से जेएनयू के स्नातक और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (सीओपी) कोर्सेज में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया दो अगस्त से जारी है. दाखिले के लिए और अधिक छात्र-छात्राओं को मौका देने के लिए डीयू ने अब यूजी और सीओपी कोर्सेज में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र जेएनयू के यूजी और सीओपी कोर्सेज में दाखिले के लिए 14 अगस्त की रात 11:50 तक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले अंतिम तिथि 12 अगस्त रात 11:50 तक थी. जेएनयू के सेक्शन ऑफिसर एडमिशन विनोद कुमार ने कहा कि जिन छात्रों ने 2 अगस्त से अब तक दाखिले के लिए पोर्टल पर पंजीकरण किया है, वे आज से अपने पहले भरी गई डिटेल में करेक्शन भी कर सकते हैं. करेक्शन विंडो मंगलवार और बुधवार 2 दिन तक खुली रहेगी.
ये भी पढ़ें: CUET UG का रिजल्ट जारी, JNU, DU, जामिया सहित दिल्ली के यूनिवर्सिटी में पाना है एडमिशन तो जल्दी करें ये काम
जेएनयू की ओर से छात्रों को सलाह दी गई है कि दाखिला संबंधी सभी नई अपडेट के लिए विद्यार्थी नियमित रूप से जेएनयू की वेबसाइट देखते रहें. पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेएनयू द्वारा दाखिले की पहली सूची जारी की जाएगी. सूची में छात्रों द्वारा भरी गई कोर्स की वरीयताओं के आधार पर सीट आवंटित होगी. सीट आवंटित होने के बाद छात्र-छात्राएं अपने 12वीं तक के दस्तावेज और आरक्षण प्रमाण पत्र लगाकर के अपना दाखिला ले सकेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से दाखिले के लिए दस्तावेजों की जांच होने के बाद विद्यार्थी फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे.
जेएनयू में हैं स्नातक दाखिले की 700 सीटें
बता दें कि जेएनयू में स्नातक कोर्सेज में करीब 700 सीटें हैं, जिनमें बीएससी आयुर्वेदा भी शामिल है. बीएससी आयुर्वेदा में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में बायोलॉजी होना अनिवार्य है. साथ ही बायोलॉजी से सीयूईटी यूजी भी पास होना चाहिए. जेएनयू में स्नातक कोर्सेज में अधिकतर लैंग्वेज वाले कोर्स हैं. इनमें मुख्य रूप से विदेशी भाषाएं शामिल हैं. इनमें रशियन, जर्मन, स्पैनिश, चाइनीज़, जैपनीज़, कोरियन, पर्शियन, अरेबिक और पश्तो भाषा शामिल है. बीए के कोर्सेज में 500 से ज्यादा सीटें हैं. बीटेक में करीब 150 सीटें हैं. हालांकि, बीटेक के लिए दाखिला जेईई एडवांस के अंकों के आधार पर दिया जाता है. उसका सीयूईटी से कोई लेना देना नहीं है.
इस तरह करें पंजीकरण
- जेएनयू के स्नातक कोशिश में दाखिले के लिए पंजीकरण करने के लिए जेएनयू की वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद क्लिक हियर टू अप्लाई बीए ऑनर्स थ्रो सीयूईटी यूजी लिंक पर जाकर क्लिक करें.
- इसके बाद पर्सनल डिटेल्स, क्वालिफिकेशन डिटेल्स, डॉक्यूमेंट अपलोड और पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा.
- इन सारे विकल्प को भरने और रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट करने के बाद पंजीकरण हो जाएगा.
- पंजीकरण होने के बाद फिर जेएनयू द्वारा दाखिला सूची जारी की जाएगी दाखिला सूची में आवंटित कोर्स में सीट आवंटित होने के बाद विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: JNU में CUET के माध्यम से दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए अंतिम तिथि