लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 1 महीने के लिए बढ़ा दिया है. अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. ज्ञात हो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 को समाप्त हो रही थी. विश्वविद्यालय में 4250 सीटें स्नातक और प्रोफेशनल कोर्सेज में हैं, जबकि 4532 सीटें पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में हैं. आवेदन करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर आवेदन करना होगा.
दाखिले के आवेदन से पहले हर अभ्यर्थी को लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. इस पंजीकरण का लिंक भी एडमिशन पेज पर दिया गया. एलयू प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोई सुविधा होने पर छात्र हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर फोन कर सकते हैं. वहीं, विश्वविद्यालय ने केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के लिए एफिलिएटेड कॉलेज से जानकारी मांगी है. जिससे कॉलेज को लखनऊ विश्वविद्यालय के साथी प्रवेश के लिए मौका मिल सके.
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए सामान्य छात्रों को ₹800 जबकि, ओबीसी और एससी-एसटी व दिव्यांग छात्रों को ₹400 आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, पीजी कोर्सेज, एलएलबी जैसे कोर्स में जनरल छात्रों को एक हजार रुपये, जबकि ओबीसी, एससी-एसटी व दिव्यांग छात्रों को ₹500 देना होगा. वहीं, एमपीएड, बीपीएड कोर्स में जनरल छात्रों को ₹1600 और ओबीसी एससी-एसटी छात्रों को ₹800 फीस देना होगा.
अब 15 जून तक होंगे आवेदन : अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में दाखिले की आवेदन तिथि को भी 31 से बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया गया है. छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर ₹200 आवेदन शुल्क जमाकर फॉर्म भर सकते हैं.
कॉलेज के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र पांडे ने बताया कि बीए में 176 सीटें हैं जबकि, बीकॉम में 88 सीटें पर प्रवेश होना है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू - Post Graduation Course Admission