नई दिल्लीः देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), जामिया मिलिया इस्लामिया, जेएनयू और अंबेडकर यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिले के लिए सीट आवंटन सूची जारी हो चुकी है. इन चारों विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया अंतिम चरण में है. डीयू में स्नातक दाखिले की दो सूची जारी हो चुकी है. साथ ही, डीयू के नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की एक कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है.
इसी तरह जामिया, जेएनयू और अंबेडकर विश्वविद्यालय में भी स्नातक दाखिले के लिए एक-एक सूची जारी हो चुकी है. ये चारों विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी के माध्यम से स्नातक में दाखिला दे रहे हैं. लेकिन, अब सवाल उन विद्यार्थियों के दाखिले का है जिन्हें अभी तक इनमें से किसी विश्वविद्यालय की दाखिला सूची में जगह नहीं मिली है. ऐसे में अब उन छात्रों के पास दाखिले के लिए कहां और क्या-क्या विकल्प बचे हैं.
वैसे तो जिन बच्चों को इन विश्वविद्यायों की पहली सूची में जगह नहीं मिली थी उनमें कुछ ऐसे भी थे, जो सीयूईटी का परीक्षा परिणाम में देरी होने की वजह से पहले ही किसी और संस्थान में दाखिला ले चुके हैं. इनके अलावा ऐसे बहुत से छात्र हैं जिन्हें अब इस बात की चिंता है कि डीयू, जामिया, जेएनयू और अंबेडकर विश्वविद्यालय नहीं तो और कौन सा ऐसा संस्थान है, जहां वह दाखिला लेकर अपनी साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं.
सीनियर करियर काउंसलर डॉ अरुण श्रीवास्तव ने दाखिले से वंचित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की बात कभी नहीं सोचनी चाहिए कि उन्हें डीयू में दाखिला नहीं मिला तो उनके सारे सपने या करियर की संभावनाएं खत्म हो गई. ऐसे विद्यार्थी जो यह चाहते हैं कि उन्हें किसी भी तरह से दिल्ली में ही पढ़ाई करनी है तो उनके पास अभी दिल्ली में पढ़ाई करने के कई विकल्प मौजूद हैं.
डीयू, जामिया में दाखिले के अब भी हैं ये विकल्प: डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को डीयू या जामिया में दाखिला का मौका नहीं मिल पाया है वे डीयू के ही स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और जामिया के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) में दाखिला ले सकते हैं. जामिया का यह केंद्र सितंबर-अक्टूबर से शुरू होने वाले अपने नए सत्र में पत्रकारिता, मास मीडिया, शैक्षिक मूल्यांकन के क्षेत्र में कुछ डिप्लोमा कोर्सेज भी शुरू करने की योजना बना रहा है. ये सभी रोजगार परक कोर्स होंगे.
सीडीओई में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. यह आगे भी बढ़ सकती है. लेकिन, सलाह यही है कि आगे बढ़ने का इंतजार मत करो. डीयू के एसओएल और जामिया के सीडीओई में लगभग वह सभी कोर्स उपलब्ध हैं, जो वहां रेग्युलर होते हैं. एसओएल में स्नातक के कुल 19 कोर्सेज उपलब्ध हैं. जबकि मास्टर्स में भी आठ कोर्सेज उपलब्ध हैं. एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि स्नातक कोर्सेज में दाखिले की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. डिस्टेंस मोड की डिग्री की भी अब मान्यता उतनी ही है, जितनी रेग्युलर डिग्री की होती है.
इग्नू और आईपी यूनिवर्सिटी में भी है दाखिले का मौका: डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि डीयू और जामिया के अलावा इग्नू में डिस्टेंस और आईपी यूनिवर्सिटी के कुछ कोर्सेज में खाली बची सीटों पर अभी भी दाखिला प्रक्रिया चल रही है. इग्नू में ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से यूजी, पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स मिलाकर करीब 200 कोर्सेज चलते हैं. इनमें से छात्र-छात्राओं को निश्चित तौर पर अपनी पंसद का कोर्स मिल जाएगा. इग्नू में दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. ये निश्चित रूप से आगे भी बढ़ेगी. इसलिए विद्यार्थी अच्छे से विचार करके अपनी पसंद का कोर्स चुनें. इसी तरह आईपी यूनिवर्सिटी और उसके दिल्ली एनसीआर में कई कॉलेजों के कोर्सेज में भी दाखिले का मौका है.
डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई के साथ करें रोजगार परक डिप्लोमा कोर्स: डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई कर रहे हैं तो उनके पास दूसरे रेग्युलर डिप्लोमा कोर्सेज में भी दाखिले का विकल्प होता है. ये डिप्लोमा कोर्स काफी रोजगार परक भी हैं. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, डिजिटल मार्केटिंग, पब्लिक हेल्थ, साइबर सिक्योरिटी आदि जैसे बाजार की मांग वाले कोर्सेज इनमें शामिल हैं. स्नातक की डिग्री डिस्टेंस एजुकेशन से लेने के साथ ही इस तरह के डिप्लोमा कोर्सेज आपका स्किल डेवलमेंट करके आपकी मार्केट वैल्यू को बढ़ाते हैं और करियर को नई ऊंचाइयां भी देतें हैं.
एनसीआर के इन शहरों में भी है दाखिले का मौका: डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरूग्राम, गाजियाबाद और सोनीपत जैसै एनसीआर के शहरों में भी कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में दाखिला का अभी मौका है. जिनमें गुरूग्राम यूनिवर्सिटी, गलगोटिया, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, नोएडा इंटरनेशन यूनिवर्सिटी, जेपी यूनिवर्सिटी, आईएमएस, जेसी बोस यूनिवर्सिटी, जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, एपीजय, एमिटी यूनिवर्सिटी, सीसीएस यूनिवर्सिटी के कई कॉलेज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: