ETV Bharat / state

अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन का अंतिम मौका, 10 सितंबर तक प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं की 11 सितंबर से शुरू होगी क्लास - Atal Residential School - ATAL RESIDENTIAL SCHOOL

श्रमिकों और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए शुरू हुए अटल आवासीय विद्यालय अपने दूसरे सत्र में पहुंच गया है.

अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन का अंतिम मौका
अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन का अंतिम मौका (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 6:31 PM IST

वाराणसी: श्रमिकों और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए शुरू हुए अटल आवासीय विद्यालय अपने दूसरे सत्र में पहुंच गया है. 2024-25 का नया शैक्षणिक सत्र 11 सितंबर से प्रारम्भ होगा. इस सत्र में वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के क्लास 6 और 9 में 245 बच्चों का दाखिला हुआ है. महंगे निजी कॉन्वेंट स्कूल को टक्कर देते सीबीएसई बोर्ड के बोर्डिंग अटल आवासीय विद्यालय में विज्ञान के लिए प्रोत्साहित करने के साथ विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है.

कक्षा छह में 125 व 9 में 120 का हो चुका है दाखिला: बच्चों को संस्कार, मूल्य और नैतिकता आधारित शिक्षा से सिंचित करने के लिए योगी सरकार अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को तैयार कर रही है. वाराणसी के उपश्रमायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में वर्ष 2024-25 में कक्षा 6 में 125 विद्यार्थियों, कक्षा 9 में 120 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है. प्रथम शैक्षणिक सत्र 2023-24 में क्लास 6 में 80 विद्यार्थियों का प्रवेश अटल आवासीय विद्यालय में किया गया था. यह बच्चे उत्तीर्ण होकर अब क्लास 7 में पहुंच गए हैं, जिसमें 40 बालक और 40 बालिकाएं है. कक्षा 6 और 9 में 140-140 बच्चों की सीट है. दोनों ही कक्षाओं की खाली सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है.

10 सितंबर तक दाखिला पाए सभी छात्र -छात्राएं स्कूल में पहुंचेंगे : अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अमरनाथ राय ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया के बाद सत्र 2024-25 के लिए 11 सितंबर से दूसरा सत्र प्रारंभ होगा. छात्र-छात्राओं का स्कूल पहुंचना शुरू हो गया है. 10 सितंबर तक दाखिला पाए सभी छात्र -छात्राएं स्कूल में पहुंच जाएंगे.

सत्र 2024 -25 में प्रवेश लेने वाले वाराणसी मंडल के छात्र-छात्राओं की संख्या
कक्षा—6
जनपद-बालिका -बालक

वाराणसी2415
जौनपुर68
गाजीपुर2610
चंदौली729

कक्षा -9
जनपद-बालिका -बालक

वाराणसी 2013
जौनपुर62
गाजीपुर2218
चंदौली1217

यह भी पढ़ें : बनारस के अटल विद्यालय की सातवीं की छात्रा श्वेता सत्ते जाएगी ISRO, वैज्ञानिकों से जानेगी ब्रह्मांड के रहस्य - Atal Residential School Varanasi

वाराणसी: श्रमिकों और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए शुरू हुए अटल आवासीय विद्यालय अपने दूसरे सत्र में पहुंच गया है. 2024-25 का नया शैक्षणिक सत्र 11 सितंबर से प्रारम्भ होगा. इस सत्र में वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के क्लास 6 और 9 में 245 बच्चों का दाखिला हुआ है. महंगे निजी कॉन्वेंट स्कूल को टक्कर देते सीबीएसई बोर्ड के बोर्डिंग अटल आवासीय विद्यालय में विज्ञान के लिए प्रोत्साहित करने के साथ विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है.

कक्षा छह में 125 व 9 में 120 का हो चुका है दाखिला: बच्चों को संस्कार, मूल्य और नैतिकता आधारित शिक्षा से सिंचित करने के लिए योगी सरकार अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को तैयार कर रही है. वाराणसी के उपश्रमायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में वर्ष 2024-25 में कक्षा 6 में 125 विद्यार्थियों, कक्षा 9 में 120 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है. प्रथम शैक्षणिक सत्र 2023-24 में क्लास 6 में 80 विद्यार्थियों का प्रवेश अटल आवासीय विद्यालय में किया गया था. यह बच्चे उत्तीर्ण होकर अब क्लास 7 में पहुंच गए हैं, जिसमें 40 बालक और 40 बालिकाएं है. कक्षा 6 और 9 में 140-140 बच्चों की सीट है. दोनों ही कक्षाओं की खाली सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है.

10 सितंबर तक दाखिला पाए सभी छात्र -छात्राएं स्कूल में पहुंचेंगे : अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अमरनाथ राय ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया के बाद सत्र 2024-25 के लिए 11 सितंबर से दूसरा सत्र प्रारंभ होगा. छात्र-छात्राओं का स्कूल पहुंचना शुरू हो गया है. 10 सितंबर तक दाखिला पाए सभी छात्र -छात्राएं स्कूल में पहुंच जाएंगे.

सत्र 2024 -25 में प्रवेश लेने वाले वाराणसी मंडल के छात्र-छात्राओं की संख्या
कक्षा—6
जनपद-बालिका -बालक

वाराणसी2415
जौनपुर68
गाजीपुर2610
चंदौली729

कक्षा -9
जनपद-बालिका -बालक

वाराणसी 2013
जौनपुर62
गाजीपुर2218
चंदौली1217

यह भी पढ़ें : बनारस के अटल विद्यालय की सातवीं की छात्रा श्वेता सत्ते जाएगी ISRO, वैज्ञानिकों से जानेगी ब्रह्मांड के रहस्य - Atal Residential School Varanasi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.