लखनऊ : आचार संहिता की घोषणा के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के अलग-अलग विभागों में तबादलों का दौर बहुत तेज है. लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग में मंगलवार को जबरदस्त तरीके ट्रांसफर पोस्टिंग की गई. आदेशों की आंधी में अधिकारी इधर से उधर जाते हुए नजर आए. लोक निर्माण विभाग में 36 अधिशासी अभियंताओं का ट्रांसफर किया गया. दूसरी और स्वास्थ्य विभाग में भी 71 स्वास्थ्य अधिकारी इधर से उधर किए गए.
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता में आदर्श कुमार वर्मा को भवन से लखनऊ से निर्माण खंड एक एटा भेजा गया. विकास सिंह IT, प्लानिंग सेल लखनऊ से NH खंड सुल्तानपुर भेजा गया. राघवेंद्र सिंह BDD 6 से निर्माणकांड कर सीतापुर भेजा गया. शैलेंद्र कुमार सारस्वत को समग्र अन्य ग्राम संपर्क खंड लखनऊ से निर्माण खंड 2 बिजनौर, देवेंद्र पाल सिंह स्टाफ ऑफिसर इंडो नेपाल बॉर्डर बाराबंकी कोस्टाफ ऑफिसर वाराणसी वृत्त, अर्जुन मित्रा को निर्माण खंड भवन गोरखपुर, उमेश चंद्र स्टाफ ऑफिसर प्रतापगढ़ वृत्त से निर्माण खंड दो अयोध्या, स्टाफ ऑफिसर वाराणसी वृत्त को प्रांतीय खंड बांदा भेजा गया है.
पीडब्ल्यूडी में ही ललित कुमार अग्रवाल स्टाफ ऑफिसर रामपुर वृत्त को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ से संबंध कर दिया गया. राजेंद्र बहादुर मुख्यमंत्री\ विधायी अनुश्रवण प्रकोष्ठ लखनऊ को निर्माण खंड भवन मुरादाबाद, रविंद्र सिंह आर्य को प्रमुख अभियंता कार्यालय से संबंधित थे. उनको निर्माण खंड 3 सुल्तानपुर भेजा गया है. इनके अलावा बड़ी संख्या में अधिशासी अभियंता इधर से उधर किए गए हैं. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में प्रादेशिक चिकित्सा सेवा के 48 चिकित्सकों को अलग-अलग पोस्टिंग दी गई है. इनके अलावा अलग-अलग संवर्ग के चिकित्सकों में से 23 चिकित्सकों का ट्रांसफर बुधवार को कर दिया गया है.