नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर थाना पुलिस की टीम ने छात्रों का लैपटॉप चोरी करने वाले एक शातिर चोर को ओखला इलाके से गिरफ्तार किया है. चोरी का लैपटॉप खरीदने वाले दुकानदार को शाहदरा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 13 लैपटॉप एक टैब और 81 लैपटॉप मदरबोर्ड बरामद हुआ है.
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओखला निवासी सबी अहमद के तौर पर हुई है, जबकि रिसीवर की पहचान शाहदरा निवासी दिनेश शर्मा के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि लक्ष्मी नगर थाना में एक छात्र ने लैपटॉप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि वह लक्ष्मी नगर में किराए के कमरे में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा है. 21 मार्च की शाम को कमरा बंद कर के सैलून गया था, आधे घंटे के बाद जब वह वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था, कमरे में रखा उसका लैपटॉप और 6000 रुपए गायब थे. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिससे आरोपी सबी अहमद की पहचान हो गई और उसे ओखला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः लड़कियों को दिल्ली मेट्रो में होली खेलना पड़ा महंगा, जानिए क्या हुआ एक्शन
आरोपी सबी ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले दो सालों से शकरपुर, मंडावली और लक्ष्मी नगर इलाके में रह रहे छात्रों के कमरे से लैपटॉप की चोरी कर रहा है. चुराए गए लैपटॉप को वह नेहरू प्लेस में लैपटॉप की दुकान चलाने वाले दिनेश शर्मा और यूपी के लखनऊ में दुकान चलाने वाले मोहम्मद बिलाल को बेच दिया करता है. आरोपी की निशानदेही पर शाहदरा इलाके में रहने वाले दिनेश शर्मा के घर पर छापा मारकर आरोपी दिनेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी सबी अहमद के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज है.
उधर, दिल्ली के शकरपुर थाना पुलिस विकास मार्ग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चाकू और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी 26 साल के मोहित के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि शकरपुर थाना पुलिस ने विकास मार्ग पर एक संदिग्ध को पकड़ा. उसके पास से एक चाकू और एक मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बस में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. वो कल्याणपुरी थाने का घोषित अपराधी है.