सहारनपुर: बिहारीगढ़ क्षेत्र के सुन्दरपुर-शाकुम्भरी देवी मार्ग स्थित गांव सतपुरा में निजी अस्पताल का निर्माण चल रहा है. शनिवार को बिल्डिंग की छत के लिए मजदूर लिंटर डाल रहे थे. इस दौरान लिंटर मजदूरों पर गिर गया. इस हादसे में करीब 12 मजदूर घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सतपुरा में दिल्ली के किसी कारोबारी ने निजी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर रखा है. पिछले कई महीनों से बिल्डिंग बनाई जा रही थी. आज एक नये पोर्शन पर लेंटर डालने का काम हो रहा था. सैटरिंग टूट जाने से लिंटर मजदूरों पर गिर गया. इस दौरान उस समय 30 से ज्यादा मजदूर वहां काम कर रहे थे. लिंटर के मलबे तले गांव खुर्रमपुर और सलूनी माजरा उर्फ ढाबा निवासी मजदूर सोनू कुमार, टिंकू, मोहित कुमार, राजेन्दर सिंह, मिन्टू, जगपाल सिंह, दिनेश कुमार, महेन्द्र सिंह, बन्टी, राजेश कुमार आदि दब गए. इन्हें तुरंत मौके पर मौजूद दूसरे साथियों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलाने के पहले सतपुरा और बिहारीगढ ले गए. इसके बाद गंभीर हालत देखते हुए दो घायलों को देहरादून ले जाया गया.
इसे भी पढ़े-केजीएमयू की यह बिल्डिंग का हाल बेहाल, कभी भी ढह सकती है
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने पहले स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया. इसके बाद घायलों के हालात की जानकारी ली. थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ विनोद कुमार ने बताया कि कुल आठ मजदूरों को चोट लगी हैं. इसमें दो मजदूर सैटरिंग ठीक करते हुए घायल हुए हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी तक पीड़ित मजदूरों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली. तहरीर मिलने पर ही मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़े-एलडीए की कार्रवाई : लखनऊ में तीन व्यावसायिक निर्माण और 30 रो-हाउस सील