चंबा: हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी रास्तों पर अक्सर लैंडस्लाइड के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, अब चंबा-होली मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से यह रास्ता पिछले 10 घंटे से अधिक समय से गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद है. बताया जा रहा है कि खड़ामुख के दुंदा पुल के पास हुए भूस्खलन के चलते यह स्थिति पैदा हुई है.
हैरत की बात है कि बीती देर रात से सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है. बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल ही नहीं कर पाया है. इससे यात्रियों में भी लोक निर्माण विभाग के प्रति आक्रोश है. बहरहाल दोपहर में विभाग ने यहां सड़क खोलने का काम शुरू किया है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बहाल होने में वक्त लग सकता है.
बता दें कि बुधवार मध्यरात्रि बाद होली मार्ग पर खड़ामुख के समीप अचानक भूस्खलन होने से चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा. इसके कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. हैरत की बात है कि रात से सड़क वाहनों के लिए बंद पड़ी हुई है और यात्री बीच राह में फंसे हुए हैं. बावजूद लोक निर्माण विभाग समय रहते सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का काम ही आरंभ नहीं कर पाया है. जिससे यात्रियों में भी विभाग के प्रति गहरा रोष हैं.
उल्लेखनीय है कि गत दिनों हुई बारिश के दौरान भी यहां पर भारी भूस्खलन हुआ था. उस दौरान भी घंटों यहां पर वाहनों की आवाजाही बंद रही थी. उधर, मौजूदा समय में सड़क का यह हिस्सा बेहद खतरनाक हो चुका है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सूखे में भी यहां पर मलबा और पत्थर गिरते हैं. वहीं बीती रात भी यहां पर भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही घंटे से बंद पड़ी हुई है.
लोक निर्माण विभाग के गरोला स्थित सहायक अभियंता बीएस चौहान का कहना है कि बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर गिरी हैं. इन्हें ब्लास्टिंग करने के बाद ही हटाया जा सकता है. लूणा से कंप्रेसर मशीन मंगवाकर सड़क को बहाल करने का काम शुरू कर किया गया है.