धनबाद: शहर के बरवा टोला में भू-माफियाओं ने 17 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है. भू-माफिया सैकड़ों लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर बरवा टोला पहुंच गए और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. वहीं जब मामले की जानकारी जमीन के मूल रैयत को मिली तो वह आनन-फानन में अपनी जमीन पर पहुंच गया और विरोध जताया.
रैयत के विरोध जताने पर भू-माफियाओं ने की पत्थरबाजी
रैयत के द्वारा विरोध करने पर भू-माफियाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. इसके बाद रैयत ने फौरन मामले की सूचना धनबाद थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भू-माफियाओं को खदेड़ा. पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन के कागजात के साथ थाना आने का निर्देश दिया है.
पहले भी भू-माफियाओं ने जमीन पर किया था कब्जा
वही मामले में रैयत सरयू कुमार ने कहा कि 17 डिसमिल जमीन रामदुलार कुमार और उनके परिवार के नाम से है, लेकिन भू माफिया राकेश कुमार और जोगेंद्र शर्मा के द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. इसके पहले भी जमीन पर कब्जा किया गया है. इसका विरोध किया तो उनके ऊपर भू-माफियाओं ने हमला बोल दिया. लाठी-डंडे से पीटा गया और पत्थरबाजी की गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.
जमीन के दस्तावेज की जांच होने तक निर्माण कार्य पर लगा रोक
वहीं मौके पर पहुंचीं धनबाद थाना की एएसआई शीला लकड़ा ने कहा कि जमीन पर कब्जा करने की सूचना मिली थी. जमीन का पुराना विवाद है. दोनों पक्षों को जमीन के दस्तावेज के साथ थाना पहुंचने के लिए कहा गया है. दस्तावेज की जांच तक जमीन पर किसी तरह के काम पर रोक रहेगी.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में भू-माफिया की दबंगई, जमीन न देने पर घर JCB से गिराया
फरियाद लेकर SSP के पास पहुंची महिला, कहा- शूटर अमन सिंह के गुर्गे दे रहे जान से मारने की धमकी
ETV BHARAT IMPACT: घर ध्वस्त करने के मामले में एक भू-माफिया गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी