ETV Bharat / state

झुमका डैम में भूमाफिया का कब्जा, 47 किमी लंबी नहर में 3 किमी तक ही जाता है पानी - encroachment in Jhumka Dam

ENCROACHMENT IN JHUMKA DAM छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो रही है. नदी नाले और तालाब लबालब हैं.किसान इसलिए खुश हैं कि उनके खेतों में इंद्र देवता ने मेहरबानी की है.लेकिन जिले के कुछ किसान इस बारिश के मौसम के बाद एक बार फिर मायूस हो जाएंगे.क्योंकि उनके खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जिन नहरों का निर्माण करवाया गया है.वो अब कब्जा का शिकार हो चुकी हैं. Jhumka Dam of Koriya

Jhumka Dam of Koriya
झुमका डैम में भूमाफिया का कब्जा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 7:57 PM IST

कोरिया : किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने बनाई गई नहरों पर अतिक्रमण कर मकान, दुकान और कॉलाेनी बसा दी गई है. इसके कारण शहर से गुजरने वाली नहरें अब बेकार साबित हो रही हैं. ये हाल जिले के गेज झुमका दोनों ही जलाशयों की नहरों का है. गेज की नहर पर महलपारा में अग्रवाल सिटी बसाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है. वहीं झुमका की नहरों पर भी कई जगह मकान, दुकान, आंगनबाड़ी समेत अन्य निर्माणों के कारण पानी नहीं पहुंच रहा है.

भूमाफिया का नहर पर कब्जा : बीते दो दशक में जिला मुख्यालय में शहरी बसाहट बढ़ने के कारण किसानी सुविधा को दरकिनार करते हुए नहरों की उपेक्षा की गई है. नहर का बड़ा हिस्सा भू-माफियाओं के कब्जे में है. खेतों में सिंचाई करने किसान आज भी पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं या फिर बारिश पर निर्भर हैं. झुमका डैम से नहर का पानी पांच किमी तक भी आगे नहीं बढ़ने से 10 ग्राम पंचायत के हजारों किसानों को सिंचाई लाभ नहीं मिल रहा है. जिला मुख्यालय क्षेत्र की सूखी जमीन को सिंचित करने के लिए शासन ने अब तक इन दो सिंचाई परियोजना के नहर मरम्मत पर ही करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं. ऐसा नहीं है कि पहले कभी इन नहरों में पानी नहीं आया. 15 साल पहले इन्हीं नहरों से खेतों तक पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए किसानों को मिलता था.

झुमका डैम में भूमाफिया का कब्जा (ETV Bharat Chhattisgarh)
47 किमी लंबी नहर लेकिन 3 किमी नहीं पहुंचता पानी : खरीफ फसल के लिए गेज डैम से 705 हेक्टेयर और रबी फसल में 266 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है. डैम के नहर की लंबाई 47 किमी है, लेकिन इसमें बमुश्किल तीन किमी भी पानी नहीं पहुंचता है. इसी तरह झुमका डैम से खरीफ फसल के लिए 1620 हेक्टेयर और रबी फसल के लिए 600 हेक्टेयर में सिंचाई लक्ष्य है. नहर की लम्बाई 44 किमी है, लेकिन महलपारा, जामपारा, मझगवां, सलका, सलबा के किसान बताते हैं कि नहर में 10 साल से पानी नहीं आ रहा.बैकुंठपुर से गुजरने वाली 80% नहरों पर लोगों ने कब्जा कर दुकान और मकान बना लिया हैं. अग्रवाल सिटी के निर्माण से पूरी नहर का अस्तित्व ही खत्म हो गया. इसके चलते नहरें जाम हो गई. अब किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने नहर की जमीन से कब्जा हटाना इरिगेशन विभाग लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

क्या है अफसरों का दावा : मामले में विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि नहर की जमीन से कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई चल रही है. संभवत: अगले साल तक नहर कब्जा मुक्त हो जाएंगी. आपको बता दें कि जिले में गेज और झुमका डैम से 7 हजार 342 हेक्टेयर भू-भाग की सिंचाई के लिए 91 किमी में नहर का जाल बिछाया गया है. शहर क्षेत्र में नहर पर कब्जे के कारण 5 किमी तक भी पानी नहीं पहुंच रहा है.

''नहरों की सफाई के लिए इस साल कोई आवंटन नहीं मिला, जिसकी वजह से सफाई और रिपेयरिंग का काम नहीं कराया जा सका है. वहीं नहरों पर अवैध कब्जा को लेकर नोटिस दिया है. अगले साल कब्जा हट जाएगा.''-ए.टोप्पो,ईई, पीएचई

कहां तक जाता है डैम का पानी : झुमका डैम का पानी सागरपुर, ग्राम चेर से आगे नहीं बढ़ता है. जूनापारा, केनापारा के पहले जगह-जगह नहरें टूटी हुई है, जिससे पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में देखा जाए तो दो मध्यम सिंचाई परियोजना का लाभ आसपास के गांव के किसानों को ही मिल रहा है. 91 किमी लम्बी बनाई गई नहरों में 90 फीसदी नहरें बेकार साबित हो रही है. कई जगह नहरें जाम हैं. झुमका से एक मुख्य नहर के साथ एक सब माइनर नहर से पानी छोड़ा जाता है. इसमें सब माइनर नहर का पानी केवल सागरपुर तक ही सिमटकर रह जाता है.मुख्य नहर का पानी चेर के पीछे से बहता तो है, लेकिन यह जूनापारा तक नहीं पहुंच पाता. दोनों नहर से सागरपुर पंचायत में ही सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है, लेकिन जल संसाधन विभाग के अफसर बेपरवाह बने हुए हैं.

कोरिया की स्वास्थ्य कर्मी रत्ना सिंह बनी सुपर वुमन, जान जोखिम में डालकर निभा रहीं फर्ज
सावन सोमवार से शुरु हो रहा विधानसभा का मॉनसून सत्र, लॉ एंड ऑर्डर, हेल्थ और किसान सुसाइड पर होगा हंगामा - Monsoon session from 22 July
क्या हैं चाय पीने के फायदे और नुकसान? आज ही कर लें याद - Advantages Of Tea

कोरिया : किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने बनाई गई नहरों पर अतिक्रमण कर मकान, दुकान और कॉलाेनी बसा दी गई है. इसके कारण शहर से गुजरने वाली नहरें अब बेकार साबित हो रही हैं. ये हाल जिले के गेज झुमका दोनों ही जलाशयों की नहरों का है. गेज की नहर पर महलपारा में अग्रवाल सिटी बसाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है. वहीं झुमका की नहरों पर भी कई जगह मकान, दुकान, आंगनबाड़ी समेत अन्य निर्माणों के कारण पानी नहीं पहुंच रहा है.

भूमाफिया का नहर पर कब्जा : बीते दो दशक में जिला मुख्यालय में शहरी बसाहट बढ़ने के कारण किसानी सुविधा को दरकिनार करते हुए नहरों की उपेक्षा की गई है. नहर का बड़ा हिस्सा भू-माफियाओं के कब्जे में है. खेतों में सिंचाई करने किसान आज भी पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं या फिर बारिश पर निर्भर हैं. झुमका डैम से नहर का पानी पांच किमी तक भी आगे नहीं बढ़ने से 10 ग्राम पंचायत के हजारों किसानों को सिंचाई लाभ नहीं मिल रहा है. जिला मुख्यालय क्षेत्र की सूखी जमीन को सिंचित करने के लिए शासन ने अब तक इन दो सिंचाई परियोजना के नहर मरम्मत पर ही करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं. ऐसा नहीं है कि पहले कभी इन नहरों में पानी नहीं आया. 15 साल पहले इन्हीं नहरों से खेतों तक पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए किसानों को मिलता था.

झुमका डैम में भूमाफिया का कब्जा (ETV Bharat Chhattisgarh)
47 किमी लंबी नहर लेकिन 3 किमी नहीं पहुंचता पानी : खरीफ फसल के लिए गेज डैम से 705 हेक्टेयर और रबी फसल में 266 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है. डैम के नहर की लंबाई 47 किमी है, लेकिन इसमें बमुश्किल तीन किमी भी पानी नहीं पहुंचता है. इसी तरह झुमका डैम से खरीफ फसल के लिए 1620 हेक्टेयर और रबी फसल के लिए 600 हेक्टेयर में सिंचाई लक्ष्य है. नहर की लम्बाई 44 किमी है, लेकिन महलपारा, जामपारा, मझगवां, सलका, सलबा के किसान बताते हैं कि नहर में 10 साल से पानी नहीं आ रहा.बैकुंठपुर से गुजरने वाली 80% नहरों पर लोगों ने कब्जा कर दुकान और मकान बना लिया हैं. अग्रवाल सिटी के निर्माण से पूरी नहर का अस्तित्व ही खत्म हो गया. इसके चलते नहरें जाम हो गई. अब किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने नहर की जमीन से कब्जा हटाना इरिगेशन विभाग लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

क्या है अफसरों का दावा : मामले में विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि नहर की जमीन से कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई चल रही है. संभवत: अगले साल तक नहर कब्जा मुक्त हो जाएंगी. आपको बता दें कि जिले में गेज और झुमका डैम से 7 हजार 342 हेक्टेयर भू-भाग की सिंचाई के लिए 91 किमी में नहर का जाल बिछाया गया है. शहर क्षेत्र में नहर पर कब्जे के कारण 5 किमी तक भी पानी नहीं पहुंच रहा है.

''नहरों की सफाई के लिए इस साल कोई आवंटन नहीं मिला, जिसकी वजह से सफाई और रिपेयरिंग का काम नहीं कराया जा सका है. वहीं नहरों पर अवैध कब्जा को लेकर नोटिस दिया है. अगले साल कब्जा हट जाएगा.''-ए.टोप्पो,ईई, पीएचई

कहां तक जाता है डैम का पानी : झुमका डैम का पानी सागरपुर, ग्राम चेर से आगे नहीं बढ़ता है. जूनापारा, केनापारा के पहले जगह-जगह नहरें टूटी हुई है, जिससे पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में देखा जाए तो दो मध्यम सिंचाई परियोजना का लाभ आसपास के गांव के किसानों को ही मिल रहा है. 91 किमी लम्बी बनाई गई नहरों में 90 फीसदी नहरें बेकार साबित हो रही है. कई जगह नहरें जाम हैं. झुमका से एक मुख्य नहर के साथ एक सब माइनर नहर से पानी छोड़ा जाता है. इसमें सब माइनर नहर का पानी केवल सागरपुर तक ही सिमटकर रह जाता है.मुख्य नहर का पानी चेर के पीछे से बहता तो है, लेकिन यह जूनापारा तक नहीं पहुंच पाता. दोनों नहर से सागरपुर पंचायत में ही सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है, लेकिन जल संसाधन विभाग के अफसर बेपरवाह बने हुए हैं.

कोरिया की स्वास्थ्य कर्मी रत्ना सिंह बनी सुपर वुमन, जान जोखिम में डालकर निभा रहीं फर्ज
सावन सोमवार से शुरु हो रहा विधानसभा का मॉनसून सत्र, लॉ एंड ऑर्डर, हेल्थ और किसान सुसाइड पर होगा हंगामा - Monsoon session from 22 July
क्या हैं चाय पीने के फायदे और नुकसान? आज ही कर लें याद - Advantages Of Tea
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.