नूंह: हरियाणा के नूंह में बुराका-पचगांव बाईपास पर दो पक्षों में मकान को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और तोड़फोड़ भी की गई. पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष की शिकायत पर आठ नामजद आरोपियों समेत 25 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. वहीं, झगड़े की वारदात सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
दो पक्षों में विवाद: हमले के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं. जो अलग-अलग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. नगर के वार्ड नंबर आठ गांधीनगर में रहने वाले उमर मोहम्मद ने पुलिस ने को दी शिकायत में बताया कि '8 फरवरी दोपहर के समय हमलावर हाथों में लाठी, डंडे ,ग्राइंडर,सब्बल,आदि लेकर जबरन मकान में घुस गए. जो मकान की दीवार और गेट को तोड़ने लगे तो पत्नी ने कारण पूछा. लेकिन हमलावर नहीं रुके'.
घर पर तोड़फोड़ करने का आरोप: शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है 'कि सभी ने जबरन कब्जा करने की बात कहते हुए तोड़फोड़ जारी रखी. पीड़ित परिजनों ने तोड़फोड़ का विरोध जताया, तो सभी हमलावरों ने अपने हाथों में लिए हुए हथियारों से वार कर दिया. इस दौरान मकान के बाहर उनके रिश्तेदार की खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. झगड़े का शोर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव कराया.
हमले में कई लोग घायल: पीड़ित ने बताया कि 'पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के डर से सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि हमले में परिवार के दो सदस्य घायल हुए हैं. जो अस्पताल में भर्ती है. शहर थाना पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों समेत 25 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, आरोपी पक्ष का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. जिन्हें आरोपी बनाया गया. उनमें से मात्र दो ही व्यक्ति विवाद के दौरान मौके पर थे. उनके साथ भी मारपीट की गई है. जो घायल हैं. सभी का अस्पतालों में इलाज जारी है'. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, मामा की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: दोस्त की चाकु से गोदकर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जेल में काट चुके हैं सजा