ETV Bharat / state

विवाद में बवाल : समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया पथराव, 4 महिला सहित 7 हिरासत में - Land Dispute Case - LAND DISPUTE CASE

Stone Pelting On Police, दौसा के सिकंदरा में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी एक पक्ष के आरोपियों ने पथराव कर दिया. इस घटना में सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार महिलाओं सहित कुल सात लोगों को हिरासत में लिया है.

Stone Pelting On Police
पुलिस पर आरोपियों ने किया पथराव (ETV BHARAT DAUSA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 3:24 PM IST

समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया पथराव (ETV BHARAT DAUSA)

दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रेटा गांव की खारवाल ढाणी में रविवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने पथराव कर दिया. इस घटना में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, जिन्हें सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पथराव की घटना में कुछ ग्रामीणों को भी चोट आई है. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार महिला सहित कुल 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के रेटा गांव की खारवाल ढाणी में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद हो गया था. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां आरोपियों ने पहले छत से पत्थर शुरू कर दिया तो वहीं, महिलाएं पुलिसकर्मियों से उलझ गईं.

हालांकि, इस बीच पुलिस ने मामले को शांत कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक पक्ष के लोग किसी भी सूरत में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान मकान की छत से एक पक्ष की महिलाएं और पुरुषों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी और मौके से चार महिलाओं समेत कुल सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाएं उनसे भी उलझती गई, जिसके बाद उन्होंने किसी तरह से महिलाओं को खुद से दूर किया, लेकिन कुछ महिलाओं और युवतियों ने उनका गिरेबान पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें - बालेसर में पुलिस पर पथराव मामले में 17 के खिलाफ मामला दर्ज, 9 गिरफ्तार - case against 17 in attack on police

हमले में 7 पुलिसकर्मी जख्मी : इस दौरान आरोपियों द्वारा छत से किए गए पथराव में सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस पथराव की घटना में थाना प्रभारी महावीर सिंह, दुब्बी चौकी प्रभारी मुकेश गुर्जर सहित करीब 7 पुलिसकर्मियों के चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हिरासत में 7 आरोपी : थाना प्रभारी ने बताया कि पथराव में 7 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से 4 महिलाओं सहित कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी निशानदेही पर पथराव करने वाले अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें - पेट्रोल पंप का विरोध रहे लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, 8 गिरफ्तार - Pelted Stones at Police

कुछ दिन पहले भी टंकी पर चढ़ा था एक पक्ष : थाना क्षेत्र की खारवाल ढाणी में पिछले काफी समय से एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसके चलते एक पक्ष के लोग तीन बार पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जता चुके हैं. साथ ही मामला उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचा, लेकिन मामले का अभी तक कोई हल नहीं हो सका है, जिसके चलते रविवार को एक बार फिर से विवाद हो गया.

समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया पथराव (ETV BHARAT DAUSA)

दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रेटा गांव की खारवाल ढाणी में रविवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने पथराव कर दिया. इस घटना में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, जिन्हें सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पथराव की घटना में कुछ ग्रामीणों को भी चोट आई है. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार महिला सहित कुल 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के रेटा गांव की खारवाल ढाणी में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद हो गया था. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां आरोपियों ने पहले छत से पत्थर शुरू कर दिया तो वहीं, महिलाएं पुलिसकर्मियों से उलझ गईं.

हालांकि, इस बीच पुलिस ने मामले को शांत कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक पक्ष के लोग किसी भी सूरत में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान मकान की छत से एक पक्ष की महिलाएं और पुरुषों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी और मौके से चार महिलाओं समेत कुल सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाएं उनसे भी उलझती गई, जिसके बाद उन्होंने किसी तरह से महिलाओं को खुद से दूर किया, लेकिन कुछ महिलाओं और युवतियों ने उनका गिरेबान पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें - बालेसर में पुलिस पर पथराव मामले में 17 के खिलाफ मामला दर्ज, 9 गिरफ्तार - case against 17 in attack on police

हमले में 7 पुलिसकर्मी जख्मी : इस दौरान आरोपियों द्वारा छत से किए गए पथराव में सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस पथराव की घटना में थाना प्रभारी महावीर सिंह, दुब्बी चौकी प्रभारी मुकेश गुर्जर सहित करीब 7 पुलिसकर्मियों के चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हिरासत में 7 आरोपी : थाना प्रभारी ने बताया कि पथराव में 7 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से 4 महिलाओं सहित कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी निशानदेही पर पथराव करने वाले अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें - पेट्रोल पंप का विरोध रहे लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, 8 गिरफ्तार - Pelted Stones at Police

कुछ दिन पहले भी टंकी पर चढ़ा था एक पक्ष : थाना क्षेत्र की खारवाल ढाणी में पिछले काफी समय से एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसके चलते एक पक्ष के लोग तीन बार पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जता चुके हैं. साथ ही मामला उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचा, लेकिन मामले का अभी तक कोई हल नहीं हो सका है, जिसके चलते रविवार को एक बार फिर से विवाद हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.