ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में बवाल : जमकर चले लात-घूंसे और पत्थर, भाई की मौत, महिला समेत 2 घायल - Ruckus in Dungarpur - RUCKUS IN DUNGARPUR

Dungarpur Land Dispute, डूंगरपुर में जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाइयो में जमकर लात-घूंसे और पत्थर चले. इस दौरान एक चचेरे भाई की मौत हो गई, जबकि महिला समेत 2 घायल हो गए.

Ruckus in Dungarpur
जमीनी विवाद में बवाल (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 4:46 PM IST

डूंगरपुर. जिले में सदर थाना क्षेत्र के माथुगामडा गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर हुए विवाद में अपनों ने ही अपनों का खून बहा दिया. विवाद के बाद जमकर लात-घूंसे और पत्थर चले, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, बीच-बचाव के लिए आई मृतक की मां और भाई के साथ भी मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

डूंगरपुर जिले के सदर थाना अधिकारी गिरधारी लाल ने बताया कि माथुगामडा गांव में लक्ष्मण कटारा और उसके भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. रविवार दोपहर में भी लक्ष्मण के पुत्र बादल कटारा का अपने काका और चचेरे भाइयों से जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद रविवार देर शाम बादल अपने घर में सो रहा था, तभी उसके रिश्तेदार नारायण, पंकज, हरीश और कालू उसके घर पहुंचे और लात-घूंसों और पत्थर से बादल को पीटना शुरू कर दिया.

पढ़ें : बुजुर्ग की अर्थी लेकर 4 घंटे चिलचिलाती धूप में बैठे रहे परिजन, पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार, जानें पूरा मामला - Funeral on Disputed Land

बीच-बचाव के लिए आई बादल की मां रेखा और भाई हेमेंद्र के साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की और उसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना में बादल, उसकी मां रेखा और भाई हेमेंद्र तीनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बादल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर घायल हेमेंद्र को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया.

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले में सदर थाना क्षेत्र के माथुगामडा गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर हुए विवाद में अपनों ने ही अपनों का खून बहा दिया. विवाद के बाद जमकर लात-घूंसे और पत्थर चले, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, बीच-बचाव के लिए आई मृतक की मां और भाई के साथ भी मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

डूंगरपुर जिले के सदर थाना अधिकारी गिरधारी लाल ने बताया कि माथुगामडा गांव में लक्ष्मण कटारा और उसके भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. रविवार दोपहर में भी लक्ष्मण के पुत्र बादल कटारा का अपने काका और चचेरे भाइयों से जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद रविवार देर शाम बादल अपने घर में सो रहा था, तभी उसके रिश्तेदार नारायण, पंकज, हरीश और कालू उसके घर पहुंचे और लात-घूंसों और पत्थर से बादल को पीटना शुरू कर दिया.

पढ़ें : बुजुर्ग की अर्थी लेकर 4 घंटे चिलचिलाती धूप में बैठे रहे परिजन, पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार, जानें पूरा मामला - Funeral on Disputed Land

बीच-बचाव के लिए आई बादल की मां रेखा और भाई हेमेंद्र के साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की और उसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना में बादल, उसकी मां रेखा और भाई हेमेंद्र तीनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बादल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर घायल हेमेंद्र को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया.

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.