ETV Bharat / state

लालू यादव के 77वें जन्मदिन पर RJD नेता ने घोड़े पर चढ़कर काटा केक, कहा- उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं - Lalu Yadav Birthday - LALU YADAV BIRTHDAY

Lalu Yadav Fan In Vaishali: लालू प्रसाद यादव के 77वें जन्म दिवस पर राजद नेता केदार यावद ने घोड़े पर चढ़कर केक काटा है. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद को अपना आदर्श बताया और कहा कि मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं.

Lalu Yadav Birthday
राजद नेता ने घोड़े पर चढ़कर काटा केक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 11, 2024, 7:11 PM IST

वैशाली: आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का जन्मदिन है. पूरे बिहार में लालू प्रसाद का 77वां जन्मदिन उत्वस के रूप में मनाया जा रहा है. इस बीच वैशाली के भगवानपुर में लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया. राजद नेता केदार यावद ने घोड़े पर बैठकर अपने समर्थकों के साथ केक काटा.

धूमधाम से मन रहा लालू का जन्मदिन: दरअसल, वैशाली के भगवानपुर में राजद समर्थकों ने लालू प्रसाद यादव का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया. लालू प्रसाद यादव के 77वें जन्म दिवस पर स्थानीय राजद नेता केदार यादव अपने समर्थकों के साथ भगवानपुर अड्डा पर पहुंचकर घोड़े पर चढ़कर केक काटा.

घोड़े पर केक रखकर काटा: बताया जा रहा कि केदार यादव एक घोड़े पर बैठे थे और दूसरी घोड़े पर केक को रखा गया था. केक काटने के बाद समर्थकों में उसका वितरण किया गया और उनकी लंबी उम्र के लिए कामना की गई. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिवस को इस तरह अनोखे अंदाज में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मनाया.

"लालू जी गरीबों के मसीहा हैं. हम लोग आज उनका 77वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि लालू जी स्वस्थ रहें, दीर्घायु रहें. वह सामाजिक न्याय के योद्धा है. उन्हीं के बताएं मार्ग पर हम लोग चल रहे हैं. अभी समाज को उनकी जरूरत है. इसीलिए भगवान से प्रार्थना करता हूं कि लाल बाबू की लंबी आयु हो. इसी मनोकामना के साथ सुबह से ही केक काटकर जन्म दिवस मना रहे हैं." - केदार यादव, स्थानीय राजद नेता

पिछले साल जेसीबी पर चढ़कर मनाया: बता दें कि केदार यावद हर साल इस तरह उत्साहित होकर लालू यादव का जन्मदिन मनाते है. पिछले साल उन्होंने जेसीबी पर चढ़कर लालू प्रसाद यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया था. उन्होंने जेसीबी के ऊपर ही राजद कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए थे.

इसे भी पढ़े- सिर पर लालटेन और सीने पर लालू की तस्वीर, जानें कौन है लालू यादव का जबरा फैन सुबोध विश्वकर्मा - Lalu Yadav Birthday

वैशाली: आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का जन्मदिन है. पूरे बिहार में लालू प्रसाद का 77वां जन्मदिन उत्वस के रूप में मनाया जा रहा है. इस बीच वैशाली के भगवानपुर में लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया. राजद नेता केदार यावद ने घोड़े पर बैठकर अपने समर्थकों के साथ केक काटा.

धूमधाम से मन रहा लालू का जन्मदिन: दरअसल, वैशाली के भगवानपुर में राजद समर्थकों ने लालू प्रसाद यादव का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया. लालू प्रसाद यादव के 77वें जन्म दिवस पर स्थानीय राजद नेता केदार यादव अपने समर्थकों के साथ भगवानपुर अड्डा पर पहुंचकर घोड़े पर चढ़कर केक काटा.

घोड़े पर केक रखकर काटा: बताया जा रहा कि केदार यादव एक घोड़े पर बैठे थे और दूसरी घोड़े पर केक को रखा गया था. केक काटने के बाद समर्थकों में उसका वितरण किया गया और उनकी लंबी उम्र के लिए कामना की गई. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिवस को इस तरह अनोखे अंदाज में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मनाया.

"लालू जी गरीबों के मसीहा हैं. हम लोग आज उनका 77वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि लालू जी स्वस्थ रहें, दीर्घायु रहें. वह सामाजिक न्याय के योद्धा है. उन्हीं के बताएं मार्ग पर हम लोग चल रहे हैं. अभी समाज को उनकी जरूरत है. इसीलिए भगवान से प्रार्थना करता हूं कि लाल बाबू की लंबी आयु हो. इसी मनोकामना के साथ सुबह से ही केक काटकर जन्म दिवस मना रहे हैं." - केदार यादव, स्थानीय राजद नेता

पिछले साल जेसीबी पर चढ़कर मनाया: बता दें कि केदार यावद हर साल इस तरह उत्साहित होकर लालू यादव का जन्मदिन मनाते है. पिछले साल उन्होंने जेसीबी पर चढ़कर लालू प्रसाद यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया था. उन्होंने जेसीबी के ऊपर ही राजद कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए थे.

इसे भी पढ़े- सिर पर लालटेन और सीने पर लालू की तस्वीर, जानें कौन है लालू यादव का जबरा फैन सुबोध विश्वकर्मा - Lalu Yadav Birthday

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.