लक्सर: पुलिस ने आपराधिक घटनाओं में लिप्त 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 8 आरोपी अवैध शराब और स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किए गए हैं. 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है.
6 शराब तस्कर गिरफ्तार: बता दें एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. अलग-अलग क्षेत्रों से 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई है. जबकि पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को भी दबोचने में सफलता हासिल की. इसके साथ ही अवैध चाकुओं के साथ ही भी दो आरोपी धरे गए. लक्सर पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से 4 वारंटी भी गिरफ्तार किए.
स्मैक तस्कर गिरफ्तार: लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें 7 लोगों को 45 लीटर कच्ची शराब, 96 पव्वे देसी शराब और एक वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के नाम अमित पुत्र चरण सिंह ग्राम जसपुर, मनोज पुत्र सतपाल निवासी रंजीतपुर, मोहित पुत्र सुशील निवासी टीकमपुर, सुशील कुमार निवासी टीकमपुर, जोगिंदर सिंह पुत्र मंगल सिंह बुआपुर, राजेश कुमार पुत्र मदनलाल मुंडा खेड़ा खुर्द और विकास पुत्र धर्मपाल निवासी गंगदासपुर हैं. सभी आरोपी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही निवासी हैं. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. विनीत पुत्र विनेश ग्राम खेड़ी कला निवासी को 5.59 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
अवैध चाकू समेत दो अरेस्ट: वहीं न्यायालय के आदेश का पालन न करने पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें बिजेंद्र पुत्र रामपाल गांव हरसीवाला, धर्मवीर सिंह पुत्र रामलाल निवासी हरसीवाला. खड़क सिंह पुत्र काली राम निवासी हरसी वाला विजयपाल पुत्र राम लालनी निवासी हरसीवाला शामिल हैं. इसी के साथ पुलिस ने दो लोगों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है, जो कि किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध चाकू के साथ पकड़े गए आरोपी लोकेश पुत्र जयपाल सिंह निवासी खेड़ीकला और जयपाल सिंह निवासी खेड़ीकला हैं.
कोतवाली प्रभारी ने क्या कहा: इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर लगातार अवैध शराब नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत कानून का उल्लंघन करने वालों को भी बख्शा नहीं जा रहा है. कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रधान से मारपीट: मोहम्मदपुर गांव में ग्राम प्रधान महिपाल सिंह के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. महिपाल का आरोप है कि गांव के तीन लोगों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. शोर करने पर आरोपी गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रहे हैं उप निरीक्षक हरीश गैरोला ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में आपसी रंजिश में युवक को घर में घुसकर डंडों से पीटा