ETV Bharat / state

सोनीपत के पेट्रोल पंप से लाखों की लूट, बदमाशों ने तीन लोगों पर की फायरिंग, घायलों का दिल्ली में चल रहा इलाज - LOOTED FROM SONIPAT PETROL PUMP

सोनीपत के पेट्रोल पंप से लुटेरों ने लाखों रुपए के लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों की फायरिंग से तीन लोग घायल हुए.

LOOTED FROM SONIPAT PETROL PUMP
पेट्रोल पंप से लाखों की लूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 28, 2024, 8:58 AM IST

सोनीपत: जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान लुटेरों ने दो सेल्समेन और डीजल लेने आए ट्रक चालक को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल सभी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

लूटेरों ने पेट्रोल पंप पर की फायरिंग: दरअसल ये पूरी वारदात सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र की है. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर गांव नाथूपुर स्थित गर्व फिलिंग स्टेशन पर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे कार सवार चार बदमाश पहुंचे. लुटेरों ने आते ही कई हवाई फायरिंग की. साथ ही पेट्रोल पंप के दो सेल्समैन और एक ट्रक चालक को गोली मार दी. उन्होंने सेल्समैन प्रदीप के सीने में गोली मारी है. वहीं, दूसरे सेल्समैन संजीव के पैर और फिलिंग स्टेशन पर ट्रक में डीजल भरवाने आए चालक कश्मीरी के पैर में गोली मारी है. इसके बाद लुटेरों ने पेट्रोल पंप से लाखों रुपए लूट लिए और फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज के मुताबिक सभी लुटेरे कार से आए थे.

पेट्रोल पंप से लाखों की लूट और फायरिंग (ETV Bharat)

पेट्रोल पंप पर कर्मियों को गोली मारकर लूटपाट की जानकारी मिली थी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेने के साथ ही पांच टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. -नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर, कुंडली थाना

जांच में जुटी पुलिस: पेट्रोल पंप संचालक की मानें तो लुटेरों ने तकरीबन तीन से चार लाख रुपए लूटे हैं. वहीं, दो सेल्समेन और एक ग्राहक को लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. तीनों घायलों को पहले कुंडली के निजी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि बाद में नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरी वारदात की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान परमिंदर खत्री ने जिला पुलिस को 24 घंटे के भीतर लुटेरों को पकड़ने की चेतावनी दी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम में हारे लाखों तो सोनीपत में ज्वैलर शॉप में कर डाली लूट, अब सलाखों के पीछे

ये भी पढ़ें: सोनीपत में अपराधी बेलगाम! खाकी को ठेंगा दिखाकर हथियार के बल पर वारदात को दिया अंजाम, देखें वीडियो

सोनीपत: जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान लुटेरों ने दो सेल्समेन और डीजल लेने आए ट्रक चालक को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल सभी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

लूटेरों ने पेट्रोल पंप पर की फायरिंग: दरअसल ये पूरी वारदात सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र की है. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर गांव नाथूपुर स्थित गर्व फिलिंग स्टेशन पर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे कार सवार चार बदमाश पहुंचे. लुटेरों ने आते ही कई हवाई फायरिंग की. साथ ही पेट्रोल पंप के दो सेल्समैन और एक ट्रक चालक को गोली मार दी. उन्होंने सेल्समैन प्रदीप के सीने में गोली मारी है. वहीं, दूसरे सेल्समैन संजीव के पैर और फिलिंग स्टेशन पर ट्रक में डीजल भरवाने आए चालक कश्मीरी के पैर में गोली मारी है. इसके बाद लुटेरों ने पेट्रोल पंप से लाखों रुपए लूट लिए और फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज के मुताबिक सभी लुटेरे कार से आए थे.

पेट्रोल पंप से लाखों की लूट और फायरिंग (ETV Bharat)

पेट्रोल पंप पर कर्मियों को गोली मारकर लूटपाट की जानकारी मिली थी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेने के साथ ही पांच टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. -नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर, कुंडली थाना

जांच में जुटी पुलिस: पेट्रोल पंप संचालक की मानें तो लुटेरों ने तकरीबन तीन से चार लाख रुपए लूटे हैं. वहीं, दो सेल्समेन और एक ग्राहक को लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. तीनों घायलों को पहले कुंडली के निजी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि बाद में नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरी वारदात की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान परमिंदर खत्री ने जिला पुलिस को 24 घंटे के भीतर लुटेरों को पकड़ने की चेतावनी दी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम में हारे लाखों तो सोनीपत में ज्वैलर शॉप में कर डाली लूट, अब सलाखों के पीछे

ये भी पढ़ें: सोनीपत में अपराधी बेलगाम! खाकी को ठेंगा दिखाकर हथियार के बल पर वारदात को दिया अंजाम, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.