ETV Bharat / state

जशपुर की लखपति दीदी का केन्द्रीय मंत्री को देशी तोहफा, पीएम मोदी से करेंगी बात - Lakhpati Didi Mankunwari Bai

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की लखपति दीदी मनकुंवारी बाई ने केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव को समूह द्वारा तैयार सामग्री की टोकरी भेंट की. लखपति दीदी मनकुंवारी बाई झारखंड के हजारीबाग में पीएम जनमन के मेगा इवेंट में शामिल होने पहुंची हैं. जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मनकुंवारी बाई अपने लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा करेंगी.

Lakhpati Didi Mankunwari Bai
लखपति दीदी मनकुंवारी बाई (ETV Bharat)

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों तक शासन की सभी योजनाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवारों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसी कड़ी में लखपति दीदी मनकुंवारी बाई झारखंड के हजारीबाग में पीएम जनमन के मेगा इवेंट में शामिल होने पहुंची. जहां प्रधानमंत्री से मनकुंवारी बाई अपने लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा करेंगी.

मनकुंवारी बाई ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात : मनकुंवारी बाई ने झारखंड के हजारीबाग में आज आदिम जाति कल्याण विभाग के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात की. इस दौरान मनकुंवारी बाई ने लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा किया. साथ ही पीएम जनमन योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बी जानकारी दी.

लखपति दीदी का केन्द्रीय मंत्री को देशी तोहफा (ETV Bharat)

अब हम तक प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं पहुंच रही है. विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढ़ रही हैं. : मनकुंवारी बाई, जशपुर की लखपति दीदी


केंद्रीय मंत्री को भेंट किया स्थानीय उत्पादों की टोकरी : जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुटमा निवासी पहाड़ी कोरवा परिवार की मनकुंवारी बाई विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार से आती है. लखपति दीदी मनकुंवारी बाई ने जशपुर जिले के महिलाओं द्वारा तैयार किया गया स्थानीय उत्पादों की टोकरी भी केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव को भेंट किया. मंत्री उरांव ने महिलाओं की खूब सराहना की और अपनी शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत, छत्तीसगढ़ के 6691 गांव होंगे लाभान्वित - DHARTI AABA JANJATIYA GRAM UTKARSH
अक्टूबर का महीना जॉब का सीजन, होंगे कई नौकरी वाले एग्जाम, यहां जानिए पूरी जानकारी - October Month job season
एसईसीएल दीपका खदान में हादसा, ड्रिल मशीन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - Accident in SECL Dipka mine

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों तक शासन की सभी योजनाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवारों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसी कड़ी में लखपति दीदी मनकुंवारी बाई झारखंड के हजारीबाग में पीएम जनमन के मेगा इवेंट में शामिल होने पहुंची. जहां प्रधानमंत्री से मनकुंवारी बाई अपने लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा करेंगी.

मनकुंवारी बाई ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात : मनकुंवारी बाई ने झारखंड के हजारीबाग में आज आदिम जाति कल्याण विभाग के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात की. इस दौरान मनकुंवारी बाई ने लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा किया. साथ ही पीएम जनमन योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बी जानकारी दी.

लखपति दीदी का केन्द्रीय मंत्री को देशी तोहफा (ETV Bharat)

अब हम तक प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं पहुंच रही है. विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढ़ रही हैं. : मनकुंवारी बाई, जशपुर की लखपति दीदी


केंद्रीय मंत्री को भेंट किया स्थानीय उत्पादों की टोकरी : जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुटमा निवासी पहाड़ी कोरवा परिवार की मनकुंवारी बाई विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार से आती है. लखपति दीदी मनकुंवारी बाई ने जशपुर जिले के महिलाओं द्वारा तैयार किया गया स्थानीय उत्पादों की टोकरी भी केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव को भेंट किया. मंत्री उरांव ने महिलाओं की खूब सराहना की और अपनी शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत, छत्तीसगढ़ के 6691 गांव होंगे लाभान्वित - DHARTI AABA JANJATIYA GRAM UTKARSH
अक्टूबर का महीना जॉब का सीजन, होंगे कई नौकरी वाले एग्जाम, यहां जानिए पूरी जानकारी - October Month job season
एसईसीएल दीपका खदान में हादसा, ड्रिल मशीन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - Accident in SECL Dipka mine
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.