ETV Bharat / state

चार दिन से अनशन पर बैठी मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला की हालत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट - Lakhimpur Kheri News

लखीमपुर खीरी में अनशन पर बैठीं मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला की हालत खराब हो गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निधि शुक्ला अमरमणि के बेटे अमनमणि को पार्टी में शामिल करने और घर पर हुए हमले को आहत हैं. Lakhimpur Kheri News

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 3:03 PM IST

अनशन पर बैठीं मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला की हालत बिगड़ी.

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में रहने वाली मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला के घर पर चार दिन पूर्व हमला हुआ था. जिससे आहत निधि शुक्ला ने अनशन शुरू किया था. शनिवार को निधि शुक्ला की हालत बिगड़ गई और उन्हें आननफानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निधि की हालत नाजुक बताई जा रही है. निधि के पति अभिषेक तिवारी ने बताया कि अनशन पर बैठी निधि शुक्ला ने चार-पांच दिनों से कुछ भी नहीं खाया था. इस कारण हालत ज्यादा खराब हो गई है.

बता दें, अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया है. निधि शुक्ला कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की पीएससी सदस्य हैं. निधि शुक्ला का आरोप है कि बगैर उनके मशवरे के कांग्रेस ने बहन मधुमिता के हत्यारे को पार्टी में शामिल कर लिया है. इसके चलते निधि शुक्ला ने अनशन शुरू किया था. इसके पहले निधि के घर पर हमला भी हुआ था. निधि की जिद है कि जबतक पार्टी का कोई जिम्मेदार पदाधिकारी बात करने नहीं आता है तब तक यह अनशन जारी रहेगा, भले ही प्राण निकल जाएं.

निधि शुक्ला के पति अभिषेक ने बताया कि दो दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उनसे मुलाकात करने के लिए लखीमपुर आए थे जो कांग्रेस में पदाधिकारी के साथ-साथ अमरमणि त्रिपाठी के वकील भी हैं. ऐसे पदाधिकारी को मेरे घर पर बात करने के लिए पार्टी भेज रही है तो इसका क्या मतलब समझें हम लोग. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने बताया कि हाई कमान ने अमनमणि त्रिपाठी को पार्टी में शामिल किया है. किसी का बाप हत्यारा हो तो आप उसके बेटे को हत्यारा नहीं कह सकते. हमारी पार्टी के पदाधिकारी कुछ ही देर में निधि शुक्ला के पास पहुंच रहे हैं. उनकी सेहत का हाल-चाल ले रहे हैं. प्रदेश कमेटी के लोग भी निधि शुक्ला से बात करने के लिए आ रहे हैं. मेरी बराबर बात हो रही है. बहरहाल छोटी सी बात के लिए निधि की इस तरीके की जिद ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें : कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन के घर पर फायरिंग, अमरमणि त्रिपाठी पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें : Watch Video : मधुमिता शुक्ला की बहन निधि ने कहा- यूपी सरकार अमरमणि की माफी पर पुनर्विचार करे

अनशन पर बैठीं मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला की हालत बिगड़ी.

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में रहने वाली मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला के घर पर चार दिन पूर्व हमला हुआ था. जिससे आहत निधि शुक्ला ने अनशन शुरू किया था. शनिवार को निधि शुक्ला की हालत बिगड़ गई और उन्हें आननफानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निधि की हालत नाजुक बताई जा रही है. निधि के पति अभिषेक तिवारी ने बताया कि अनशन पर बैठी निधि शुक्ला ने चार-पांच दिनों से कुछ भी नहीं खाया था. इस कारण हालत ज्यादा खराब हो गई है.

बता दें, अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया है. निधि शुक्ला कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की पीएससी सदस्य हैं. निधि शुक्ला का आरोप है कि बगैर उनके मशवरे के कांग्रेस ने बहन मधुमिता के हत्यारे को पार्टी में शामिल कर लिया है. इसके चलते निधि शुक्ला ने अनशन शुरू किया था. इसके पहले निधि के घर पर हमला भी हुआ था. निधि की जिद है कि जबतक पार्टी का कोई जिम्मेदार पदाधिकारी बात करने नहीं आता है तब तक यह अनशन जारी रहेगा, भले ही प्राण निकल जाएं.

निधि शुक्ला के पति अभिषेक ने बताया कि दो दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उनसे मुलाकात करने के लिए लखीमपुर आए थे जो कांग्रेस में पदाधिकारी के साथ-साथ अमरमणि त्रिपाठी के वकील भी हैं. ऐसे पदाधिकारी को मेरे घर पर बात करने के लिए पार्टी भेज रही है तो इसका क्या मतलब समझें हम लोग. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने बताया कि हाई कमान ने अमनमणि त्रिपाठी को पार्टी में शामिल किया है. किसी का बाप हत्यारा हो तो आप उसके बेटे को हत्यारा नहीं कह सकते. हमारी पार्टी के पदाधिकारी कुछ ही देर में निधि शुक्ला के पास पहुंच रहे हैं. उनकी सेहत का हाल-चाल ले रहे हैं. प्रदेश कमेटी के लोग भी निधि शुक्ला से बात करने के लिए आ रहे हैं. मेरी बराबर बात हो रही है. बहरहाल छोटी सी बात के लिए निधि की इस तरीके की जिद ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें : कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन के घर पर फायरिंग, अमरमणि त्रिपाठी पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें : Watch Video : मधुमिता शुक्ला की बहन निधि ने कहा- यूपी सरकार अमरमणि की माफी पर पुनर्विचार करे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.