धौलपुर. महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को जिलेभर में आस्था के साथ मनाया जाएगा. सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर 8 दिवसीय लक्खी मेले का भी आयोजन किया जाएगा. मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है. बाजार लगभग सज कर तैयार हो चुके हैं. हजारों की तादाद में श्रद्धालु सोरों, कर्णवास एवं हरिद्वार से कावड़ लेकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को अर्पित करेंगे.
मेले की तैयारी को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल मीणा के साथ जायजा लिया है. एसपी ने अस्थाई पुलिस चौकी मंदिर प्रांगण मेले के प्रमुख बाजार पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण कर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता लगाने के दिशा-निर्देश दिए हैं. स्थानीय पंचायत को सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए हैं. मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 150 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया है. मेले के अंदर सौंदर्य प्रसाधन, चाट मार्केट, संदूक बक्सा मार्केट एवं मनोरंजन के साधनों पर पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए हैं. सौंदर्य प्रसाधन मार्केट में विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे. सभी पॉइंट को निर्धारित कर एडवाइजरी जारी कर दी है. तीन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.
पढ़ें: महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को, बन रहा खास संयोग, पूजा में इन बातों का रखें ध्यान
रात्रि 12 बजे से कावड़िया चढ़ाएंगे गंगाजल: गुरुवार रात्रि 12 बजे से कावड़ियों का आना शुरू हो जाएगा. मंदिर के मुख्य द्वार को कांवड़ियों के प्रवेश के लिए रखा गया है. सती मंदिर के सामने वाले दूसरे द्वारा से आम श्रद्धालु प्रवेश करेंगे. मंदिर के तीसरे दरवाजे से श्रद्धालुओं के निकासी की व्यवस्था की गई है. शहर के अचलेश्वर महादेव एवं चोपड़ा मंदिर पर भी महाशिवरात्रि के अवसर पर दरबार सजेगा.
पढ़ें: Mahashivaratri 2023:जयपुर की बसावट से पहले का है ये शिवलिंग, जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा
सुबह 4:30 बजे होगी मंगला आरती: महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह 4:30 बजे मंगला आरती की जाएगी. इसके बाद श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को गंगाजल, शर्करा, बेलपत्र, धतूरा, घृत, पंचगव्य आदि भगवान अर्पित करेंगे. श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर सहस्त्रधारा भी अर्पित की जाएगी.